होम /न्यूज /खेल /Ranji trophy 2023: पृथ्वी शॉ-सरफराज की खराब शुरुआत, जाफर का शतक, मुंबई का मैच हुआ रोमांचक

Ranji trophy 2023: पृथ्वी शॉ-सरफराज की खराब शुरुआत, जाफर का शतक, मुंबई का मैच हुआ रोमांचक

Ranji trophy 2022-2023: मुंबई को पहली पारी में बढ़त मिल चुकी है. (AFP)

Ranji trophy 2022-2023: मुंबई को पहली पारी में बढ़त मिल चुकी है. (AFP)

Ranji trophy 2022-2023: फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के नए सीजन के मुकाबले शुरू हो चुके हैं. पृथ्वी शॉ (Prithvi ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. अरमान जाफर (Armaan Jaffer) ने शतक लगाकर मुंबई टीम को संभाला. रणजी ट्रॉफी के नए सीजन के मुकाबले (Ranji trophy 2022-2023) मंगलवार से शुरू हुए. मुंबई की टीम पहले मुकाबले में आंध्र प्रदेश के खिलाफ उतर रही है. आंध्रा की टीम ने पहली पारी में 238 रन बनाए. जवाब में मुंबई के कई बड़े बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. हालांकि 24 साल के अरमान ने शतक लगाकर टीम को बढ़त जरूर दिला दी है. बुधवार को दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर मुंबई ने पहली पारी में 6 विकेट पर 290 रन बना लिए हैं. इस तरह से उसे 52 रन की बढ़त मिल चुकी है. अरमान अभी भी 116 रन बनाकर डटे हुए हैं. चौथी पारी मुंबई को ही खेलनी है. ऐसे में यह मैच रोमांचक दौर में है.

पृथ्वी शॉ और सरफराज का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन रहा है. लेकिन वे आंध्रा के खिलाफ पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे. पृथ्वी 26 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हुए. एक चौका और एक छक्का जड़ा. वहीं सरफराज 12 गेंद पर सिर्फ 5 रन बना सके. कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन वे अर्धशतक पूरा नहीं कर सके. रहाणे ने 104 गेंद पर 44 रन बनाए. 6 चौका जड़ा.

अरमान ने 267 गेंद का किया सामना
अरमान जाफर ने पारी में अब तक 267 गेंद का सामना किया है और 116 रन बनाए हैं. 16 चौका और एक छक्का जड़ा है. उनके साथ तनुष कोटियान 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक 58 गेंद का सामना किया है. 5 चौके और एक छक्का लगाया. दोनों अर्धशतकीय साझेदारी भी कर चुके हैं. ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी अच्छी शुरुआत के बाद बड़ा स्कोर नहीं बना सके. वे 98 गेंद पर 45 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 6 चौका और 2 छक्का जड़ा.

अर्जुन के बल्ले से निकला तेंदुलकर वाला शतक, मुंबई छोड़ गए गोवा, और पलट गई किस्मत

मुंबई का दारोमदार अब अरमान जाफर पर है. टीम पहली पारी में बड़ी बढ़त लेना चाहेगी. आंध्रा की बात करें, तो उसकी ओर से शोएब ने 84 रन बनाए थे. वहीं कप्तान हनुमा विहारी सिर्फ 27 रन ही बना सके थे.

Tags: Mumbai, Prithvi Shaw, Ranji Trophy, Sarfaraz Khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें