होम /न्यूज /खेल /5 बजे जागना, 2 घंटे दौड़ और फिर जिम, जानिए युवराज सिंह के पिता ने अर्जुन तेंदुलकर को दी कैसी ट्रेनिंग

5 बजे जागना, 2 घंटे दौड़ और फिर जिम, जानिए युवराज सिंह के पिता ने अर्जुन तेंदुलकर को दी कैसी ट्रेनिंग

योगराज सिंह ने 15 दिनों तक अर्जुन तेंदुलकर को ट्रेनिंग दी थी. (Yograj Singh Instagram)

योगराज सिंह ने 15 दिनों तक अर्जुन तेंदुलकर को ट्रेनिंग दी थी. (Yograj Singh Instagram)

अर्जुन तेंदुलकर ने राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्राफी के डेब्यू में शतक जड़ा. 1988 में अर्जुन के पिता सचिन तेंदुलकर ने भी कु ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी डेब्यू पर शतक जड़ा
युवराज के पिता योगराज सिंह से ली थी ट्रेनिंग

नई दिल्ली: अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार शुरुआत की है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करते ही बेहतरीन शतक जड़ दिया है. अर्जुन ने इसके साथ ही अपने पिता सचिन तेंदुलकर की भी बराबरी कर ली है. दरअसल, अर्जुन तेंदुलकर की सफलता का राज कोई और नहीं बल्कि भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह हैं. योगराज सिंह ने अर्जुन के साथ ट्रेनिंग के दौरान बिताए कुछ पल साझा किए हैं.

योगराज सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा,” सितंबर के शुरुआती हफ्ते में मुझे युवी (युवराज सिंह) का कॉल आया. उसने कहा- डैड! अर्जुन दो हफ्तों के लिए चंडीगढ़ में रहेगा और सचिन ने कहा है कि आप उसे ट्रेन करें. मैंने युवराज से कहा- मैं सचिन को कैसे मना कर सकता हूं. वह मेरे बड़े बेटे जैसा है. लेकिन मेरी एक शर्त है. तुम जानते हो मैं किस तरह ट्रेनिंग देता हूं. मुझे ट्रेनिंग के दौरान किसी की दखलंदाजी नहीं चाहिए.’

योगराज के अनुसार अर्जुन ने उनके साथ 2 हफ्तों तक समय बिताया था. अर्जुन सुबह 5 बजे उठते. 2 घंटे की दौड़ के बाद जिम. इसके अलावा अर्जुन बॉडीवेट एक्सरसाइज भी किया करते थे.

IND w vs AUS w: हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास… ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में हासिल की बड़ी उपलब्धि

योगराज सिंह ने आगे कहा, ‘मैंने अर्जुन से कहा कि 15 दिनों तक तुम भूल जाओ की तुम सचिन तेंदुलकर के बेटे हो. मैंने उसे बताया कि तुम्हें अपने पिता के साए से बाहर आना चाहिए. गेम के दौरान अर्जुन ने मुझे नेट्स में प्रभावित किया. लेकिन वह अपनी पेस से मुझे प्रभावित नहीं कर सका. जब मैंने उसकी बल्लेबाजी देखी तो वह बेहतरीन थी. मुझे लगा कि वह आक्रमक हो सकता है. मैंने इसके बारे में तुरंत युवराज और सचिन को बताया.’

क्रिकेटप्रेमी जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर ने 1988 में अपने रणजी ट्रॉफी डेब्यू पर शतक जड़ा था. अब 34 साल बाद अर्जुन ने भी पिता सचिन का कारनामा दोहरा दिया है. इसके बाद से ही अर्जुन तेंदुलकर की सचिन से तुलना तेज हो गई है.

Tags: Arjun tendulkar, Ranji Trophy, Sachin tendulkar, Yograj singh, Yuvraj singh

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें