Ranji Trophy Semi Final Updates: रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. मुंबई ने अपनी पहली पारी में 393 रन बनाए जिसके बाद यूपी टीम ने 2 विकेट जल्दी खो दिए. वहीं, बंगाल ने मध्यप्रदेश के खिलाफ अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 197 रन बना लिए हैं. एमपी ने अपनी पहली पारी में 341 रन बनाए.
नई दिल्ली. बंगाल ने मध्यप्रदेश के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में अपनी पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 66 ओवर में 5 विकेट खोकर 197 रन बनाए. स्टंप्स के समय मनोज तिवारी 84 और शाहबाज अहमद 72 रन बनाकर क्रीज पर जमे थे. एमपी ने अपनी पहली पारी में 341 रन बनाए थे जिसके आधार पर अभी बंगाल 144 रन पीछे है.
अधिक पढ़ें ...Stumps: दूसरे दिन का खेल खत्म, उत्तर प्रदेश ने मुंबई के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में अपनी पहली पारी में 2 विकेट पर 25 रन बनाए हैं. यूपी के कप्तान करण शर्मा और ओपनर माधव कौशिक स्टंप्स के समय क्रीज पर जमे थे. करण 10 और माधव 11 रन बनाकर नाबाद लौटे. मुंबई ने अपनी पहली पारी में 393 रन बनाए. यूपी अभी मुंबई से पहली पारी के आधार पर 368 रन पीछे है.
उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में अपने 2 विकेट जल्दी खो दिए. समर्थ सिंह को पारी के पहले ही ओवर की 5वीं गेंद पर धवन कुलकर्णी ने हार्दिक तोमोर के हाथों कैच कराया. वह खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद प्रियम गर्ग (3) को तुषार देशपांडे ने बोल्ड कर दिया. यूपी के 2 विकेट महज 4 रन के टीम स्कोर तक गिर गए.
Stumps: दूसरे दिन का खेल खत्म, बंगाल ने मध्यप्रदेश के खिलाफ अपनी पहली पारी में 66 ओवर में 5 विकेट खोकर 197 रन बनाए हैं. स्टंप्स के समय मनोज तिवारी 84 और शाहबाज अहमद 72 रन बनाकर क्रीज पर जमे थे. एमपी ने अपनी पहली पारी में 341 रन बनाए थे जिसके आधार पर अभी बंगाल 144 रन पीछे है.
बंगाल ने मध्यप्रदेश के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 65 ओवर में 5 विकेट खोकर 196 रन बना लिए हैं. मनोज तिवारी 84 और शाहबाज अहमद 71 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं. एमपी ने अपनी पहली पारी में 341 रन बनाए थे. इस आधार बंगाल अभी 145 रन पीछे है.
मुंबई ने यूपी के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में अपने पहली पारी में 393 रन बनाए. हार्दिक तोमोर टीम के अंतिम विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे. उन्होंने 233 गेंदों पर 115 रन बनाए जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. यूपी के लिए करण शर्मा को 4 विकेट मिले जबकि सौरभ कुमार ने 3 विकेट झटके.
मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) का रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन जारी है. बंगाल के खेल मंत्री मनाेज सेमीफाइनल में मप्र के खिलाफ 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने पिछले 3 मैच में चौथी बार 50 से अधिक रन बनाए हैं. बंगाल की टीम एक समय 54 पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. इसके बाद मनोज तिवारी और शाहबाज अहमद ने नाबाद शतकीय साझेदारी करके टीम काे संभाला. टीम ने 5 दिवसीय मैच के दूसरे दिन समाचार लिखे जाने तक 54 ओवर में 5 विकेट पर 154 रन बना लिए हैं. टीम अभी भी मप्र से पहली पारी के आधार पर 187 रन पीछे है. मप्र ने पहली पारी में 341 रन का अच्छा स्कोर बनाया है. आगे पढ़ें…
मनोज तिवारी और शाहबाज अहमद ने बंगाल की ओर से मुश्किल समय में शानदार पचासा जड़ा है. तिवारी 59 और शाहबाज अहमद 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 96 रनों की साझेदारी हो चुकी है. बंगाल का स्कोर-150/5
हार्दिक तमोरे (Hardik Tamore) ने फर्स्ट क्लास करियर का अपना दूसरा शतक लगाकर मुंबई को रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है. हालांकि उप्र के खिलाफ मैच का दूसरा दिन बारिश से प्रभावित रहा. 5 दिवसीय मैच के दूसरे दिन समाचार लिखे जाने तक मुंबई ने पहली पारी में 126 ओवर में 6 विकेट पर 368 रन बना लिए हैं. हार्दिक 108 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 2 साल के बाद फर्स्ट क्लास का काेई मैच खेल रहे हैं. 24 साल के हार्दिक की यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट की सिर्फ छठी पारी है और वे अब तक 2 शतक जड़ चुके हैं. वहीं पहले दिन यशस्वी जायसवाल ने 100 रन बनाकर टीम को खराब शुरुआत के बाद संभाला था. उप्र के गेंदबाज दूसरे दिन अब तक प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं. आगे पढे़ं…
बंगाल की तरफ से मनोज तिवारी 39 और शाहबाज अहमद 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अब तक छठे विकेट 58 रनों की साझेदारी हो चुकी है. बंगाल का स्कोर-112/5
Mumbai vs Uttar Pradesh, 2nd Semi-Final Live: मुंबई ने दूसरे दिन हार्दिक तामोरे के शानदार पारी की बदौलत 300 से ज्यादा रन बना लिए हैं. हार्दिक तामोरे 82 और शम्स मुलानी 36 रन बनाकर खेल रहे हैं.
बंगाल को 5वां झटका अभिषेक पेरोल के रूप में लगा है. पेरोल 9 रन बनाकर पुनीत दाते का शिकार बने. बंगाल का स्कोर-64/5
Mumbai vs Uttar Pradesh, 2nd Semi-Final: मुंबई ने दूसरे दिन पांच विकेट के नुकसान पर 290 रन बना लिए हैं. हार्दिक तामोरे 64 और शम्स मुलानी 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.
बंगाल को चौथा झटका अभिमन्यु ईश्वरसन के रूप में लगा है. ईश्वरसन 22 रन बनाकर पुनीत दाते की गेंद पर हिमांशु मंत्री को कैच दे बैठे. बंगाल का स्कोर-50/4
Bengal vs Madhya Pradesh, 1st Semi-Final Live: लंच ब्रेक के बाद पश्चिम बंगाल को तीसरा झटका लगा है. ऑफ स्पिनर सारांश जैन ने अनुसतुप मजूमदार को 4 रन के निजी स्कोर पर रजत पाटीदार के हाथों कैच आउट कराया. बंगाल का स्कोर-15/3
Bengal vs Madhya Pradesh, 1st Semi-Final Live: लंच ब्रेक हो चुका है. ंबंगाल की टीम ने ब्रेक तक दो विकेट के नुकसान पर सात रन बना लिए हैं. पहली पारी के आधार पर बंगाल की टीम अभी 334 रनों से पीछे है.
मध्य प्रदेश के बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुमार कार्तिकेय ने पहले ही ओवर में बंगाल के दो खिलाड़ियों को बोल्ड कर दिया. बंगाल की तरफ से अभिषेक रमन और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन पारी की शुरुआत करने उतरे. तीसरे ही गेंद पर रमन बिना खाता खोले ही बोल्ड हो गए. उसके बाद छठी गेंद पर सुदीप कुमार भी बोल्ड हो गए. बंगाल का स्कोर-7/2
Bengal vs Madhya Pradesh, 1st Semi-Final Live: मध्य प्रदेश की पहली पारी 341 रन पर सिमट गई है. एमपी की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज हिमांशु मंत्री ने 165 रन बनाएं. उनके अलावा अक्षत रघुवंशी ने 63 रनों का योगदान दिया है. बंगाल की ओर से मुकेश कुमार ने चार जबकि शाहबाज अहमद ने तीन विकेट झटका. आकाश दीप भी दो विकेट लेने में सफल रहे.
Bengal vs Madhya Pradesh, 1st Semi-Final Live: मध्य प्रदेश को सातवां झटका पुनीत दाते के रूप में लगा है. पुनीत 33 रन बनाकर शाहबाज अहमद का शिकार बने. दूसरे छोर पर हिमांशु मंत्री 162 रन बनाकर खेल रहे हैं. एमपी का स्कोर-327/7
Bengal vs Madhya Pradesh, 1st Semi-Final Live: मध्य प्रदेश की ओर से हिमांशु मंत्री बेहतरीन पारी खेल रहे हैं. मंत्री 159 और पुनीत दाते 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. एमपी का स्कोर-321/6
बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच मुकाबला अलूर के केएससीए स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. यहां बारिश की वजह से थोड़ी देर पहले ही दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ है. मध्य प्रदेश के हिमांशु मंत्री 144 रन बनाकर खेल रहे हैं. एमपी का स्कोर-295/6
वहीं, उत्तर प्रदेश ने मुंबई के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में अपनी पहली पारी में 2 विकेट पर 25 रन बनाए हैं. उसने 2 विकेट महज 4 रन के स्कोर तक खो दिए थे. यूपी के कप्तान करण शर्मा और ओपनर माधव कौशिक स्टंप्स के समय क्रीज पर जमे थे. करण 10 और माधव 11 रन बनाकर नाबाद लौटे. मुंबई ने अपनी पहली पारी में 393 रन बनाए. यूपी अभी मुंबई से पहली पारी के आधार पर 368 रन पीछे है.
इससे पहले युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल की 100 रन की पारी से मुंबई ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में मंगलवार को पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 260 रन बनाए थे. जायसवाल ने 227 गेंद की पारी में 15 चौके जड़े. उन्होंने इस दौरान तीन अर्धशतकीय साझेदारियां की. उन्होंने सुवेद पारकर (32) के साथ तीसरे विकेट के लिए 63, शानदार लय में चल रहे सरफराज खान (40) के साथ चौथे विकेट के लिए 83 और विकेटकीपर हार्दिक तामोरे (नाबाद 51) के साथ पांचवें विकेट के लिए 63 रन की साझेदारियां निभाकर टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया. उत्तर प्रदेश के कप्तान करण शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जिसे तेज गेंदबाज यश दयाल (35 रन पर दो विकेट) ने मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ को खाता खोले बगैर पवेलियन भेजकर सही साबित किया.
शिवम मावी (29 रन पर एक विकेट) ने इसके बाद पारी के 15वें ओवर में अरमान जाफर (10 रन) को आउट कर उत्तर प्रदेश को दूसरी सफलता दिलायी. पिछले मैच में पदार्पण पर दोहरा शतक जड़ने वाले पारकर एक बार फिर बड़ी पारी खेलने की ओर बढ़ रहे थे लेकिन दयाल ने उन्हें सौरव कुमार के हाथों कैच कराकर उनकी 98 गेंद की पारी का अंत किया. जायसवाल दूसरे छोर से संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने अपनी पारी की 150वें गेंद पर एक रन लेकर अर्धशतक पूरा किया.
सरफराज खान ने 52 गेंद की पारी के दौरान पांच चौके जड़े और टीम की रन गति को तेज किया. वह हालांकि करण शर्मा (39 रन पर दो विकेट) के खिलाफ रिवर्स स्वीप लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. जायसवाल को इसके बाद तामोरे का अच्छा साथ मिला और दोनों ने उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों को ज्यादा मौके नहीं दिये. जायसवाल ने पारी की 226वीं गेंद पर प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अपना दूसरा शतक पूरा किया. वह हालांकि करण शर्मा की अगली ही गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमा दिया. दिन का खेल खत्म होते समय तामोरे के साथ शम्स मुलानी 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे.
हिमांशु के नाबाद शतक से मध्य प्रदेश शुरुआती झटकों से उबरा
बायें हाथ के बल्लेबाज हिमांशु मंत्री ने अपने प्रथम श्रेणी करियर का पहला शतक जमाया जिससे मध्य प्रदेश ने बंगाल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के पहले दिन मंगलवार को यहां शुरुआती झटकों से उबरकर छह विकेट पर 271 रन बनाये. हिमांशु 134 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. इस 28 वर्षीय बल्लेबाज ने अपनी पारी में अब तक 280 गेंदों का सामना करके 15 चौके और एक छक्का लगाया है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे मध्य प्रदेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही तथा मुकेश कुमार (45 रन देकर दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी से एक समय उसका स्कोर चार विकेट पर 97 रन था. हिमांशु को यहीं से अक्षत रघुवंशी के रूप में अदद जोड़ीदार मिला। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 123 रन की साझेदारी की. रघुवंशी ने तेज गेंदबाज आकाशदीप (55 रन देकर दो) की गेंद पर पगबाधा आउट होने से पहले 63 रन बनाये, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल हैं. आकाशदीप ने इसके बाद सारांश जैन (17) को बोल्ड किया। स्टंप उखड़ने के समय हिमांशु के साथ पुनीत दुबे नौ रन पर खेल रहे थे. बंगाल की तरफ से शाहबाज अहमद और प्रदीप्त प्रमाणिक ने भी एक-एक विकेट लिया.
Photos: ₹7 लाख तक का टैक्स गणित समझ लिया? अब बिलकुल सरल तरीके से जानिए उससे ज्यादा वेतन पर कितना देना है कर
हूबहू ऐश्वर्या राय जैसी दिखती हैं ये ईरानी मॉडल, लगती हैं बिछड़ी बहनें, दुनियाभर में हैं खूबसूरती के चर्चे
सूर्यगढ़ पैलेस: कियारा-सिद्धार्थ यहां लेंगे फेरे! 65 एकड़ में फैला है ये किलेनुमा होटल, जानें सबकुछ