अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा के खिलाफ मैच से ही रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया. (Arjun Tendulkar Instagram)
नई दिल्ली. गोवा में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022-23) मुकाबले में मेजबान टीम की स्थिति कर्नाटक के खिलाफ (Goa vs Karnataka) बेहद खराब नजर आ रही है. अपने डेब्यू रणजी मैच में शतक लगाने वाले अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) इसके बाद से ही लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. दो विकेट निकालने के बाद वो बल्ले से एक भी रन का योगदान नहीं दे पाए. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर गोवा ने आठ विकेट पर 321 रन बना लिये थे. कप्तान दर्शन मिशाल 134 गेंद में 66 रन बनाकर खेल रहे थे. इससे पहले कर्नाटक ने पहली पारी सात विकेट पर 603 रन के विशाल स्कोर पर घोषित की. गोवा की टीम अभी भी कर्नाटक से 282 रन पीछे है.
कल के स्कोर एक विकेट पर 45 रन से आगे खेलते हुए गोवा के लिये सुयश प्रभुदेसाई ने 165 गेंद में 12 चौकों की मदद से 87 रन बनाये जबकि सुमिरन अमोनकर ने 30 रन की पारी खेली. प्रभुदेसाई ने स्नेहल कौठांकर (21) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी भी निभाई. प्रभुदेसाई और केडी एकनाथ ( पांच ) के आउट होने के बाद सिद्धेश लाड (63) और कप्तान दर्शन मिशाल ने छठे विकेट के लिये 65 रन जोड़े.
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर मिशाल के साथ लक्ष्य गर्ग ( नाबाद 20) खेल रहे थे. थुम्बा में एक अन्य मैच में केरल के खिलाफ छत्तीसगढ ने पहली पारी में पिछड़ने के बाद अच्छी वापसी की कोशिश की . कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया ने 228 गेंद में 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 152 रन बना लिये हैं . दूसरे बल्लेबाजों से उन्हें मदद नहीं मिल सकी.
उधर, केरल ने छत्तीसगढ को 287 रन पर आउट करके 125 रन की बढ़त बना ली. इससे पहले छत्तीसगढ के 149 रन के जवाब में केरल ने 311 रन बनाये थे.
जमशेदपुर में सेना के 367 रन के जवाब में झारखंड ने पहली पारी आठ विकेट पर 551 रन पर घोषित की. सौरभ तिवारी ने 165 और कुमार सूरज ने 83 रन बनाये. सेना ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 22 रन बना लिये थे.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arjun tendulkar, Ranji cricket, Ranji Trophy