Ranji Trophy Final, Day-2 Updates: रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच खेला जा रहा है. दूसरे दिन स्टंप्स तक मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 1 विकेट खोकर 123 रन बनाए. ओपनर यश दुबे 44 और शुभम शर्मा 41 रन बनाकर जमे थे. एमपी की टीम पहली पारी के आधार पर मुंबई से अभी 251 रन पीछे है.
नई दिल्ली. रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबला मध्यप्रदेश और मुंबई के बीच खेला जा रहा है. दूसरे दिन गुरुवार को मध्यप्रदेश ने पहली पारी में 1 विकेट खोकर 123 रन बनाए. यश दुबे 44 और शुभम शर्मा 41 रन बनाकर क्रीज पर जमे थे. एमपी की टीम पहली पारी के आधार पर मुंबई से अभी 251 रन पीछे है. मुंबई ने पहली पारी में 374 रन बनाए थे.
मुकाबले के पहले दिन बुधवार को मध्य प्रदेश के गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के सामने सितारे खिलाड़ियों से सजी मुंबई की टीम ने पांच विकेट पर 248 रन ही बना सकी. कप्तान पृथ्वी शॉ (79 गेंद में 47 रन) और यशस्वी जायसवाल (163 गेंद में 78 रन) ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े लेकिन मुंबई की टीम उस पिच पर अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रही जहां शॉट खेलना आसान नहीं है.
पहली पारी में 400 से अधिक रन बनाने की मुंबई की उम्मीद अब सत्र के सबसे सफल बल्लेबाज सरफराज खान पर टिकी हैं जो दिन का खेल खत्म होने पर 125 गेंद में 40 रन बनाकर खेल रहे थे. दूसरे छोर पर शम्स मुलानी 43 गेंद में 12 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं. बाएं हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय ने 31 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान 91 रन देकर एक विकेट चटकाया. तेज गेंदबाज गौरव यादव (25 ओवर में बिना विकेट के 68 रन) ने मुंबई के बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाया लेकिन विकेट उनके खाते में नहीं गया. तेज गेंदबाज अनुभव अग्रवाल ने 56 रन देकर दो जबकि आफ स्पिनर सारांश जैन ने 31 रन देकर दो विकेट चटकाए.
पृथ्वी शॉ को मध्य प्रदेश के गेंदबाजों ने किया परेशान
पृथ्वी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और फिर जायसवाल के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. मध्य प्रदेश ने कार्तिकेय के साथ गेंदबाजी का आगाज किया लेकिन जायसवाल और पृथ्वी दोनों ने बाएं हाथ के इस स्पिनर पर छक्के जड़े. दोनों तेज गेंदबाजों अनुभव और गौरव को आसमान में छाए बादलों के बीच हवा में मूवमेंट मिली. दोनों ने पिच से भी गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराया. दिन का सर्वश्रेष्ठ ओवर मुंबई की पारी का 12वां ओवर था जिसमें गौरव ने छह गेंद में पांच बार पृथ्वी को काफी परेशान किया. उन्होंने पहले अंदर आती हुई गेंद और फिर आउट स्विंग से मुंबई के कप्तान को मुश्किलों में डाला. दूसरी तरफ जायसवाल ने पहले 30 रन 52 गेंद में बनाए और फिर पिच को भांपते हुए अधिक सतर्क होकर बल्लेबाजी की. उन्होंने अगले 48 रन 111 गेंद में बनाए.
यशस्वी जायसवाल लगातार चौथे शतक से चूके
मध्य प्रदेश को पहली सफलता लंच से कुछ मिनट पहले मिली जब अनुभव की गेंद को पृथ्वी विकेटों पर खेल गए. अरमान जाफर 56 गेंद में 26 रन की पारी के दौरान अच्छी लय में दिखे लेकिन कार्तिकेय की उछाल लेती गेंद पर शॉर्ट मिडविकेट पर यश दुबे को कैच थमा बैठे. दूसरे सत्र में पिच काफी धीमी हो गई। सुवेद पारकर (18) ने सारांश की गेंद पर विरोधी कप्तान आदित्य श्रीवास्तव को कैच थमाया. जायसवाल अपने सत्र के चौथे शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन अनुभव की गेंद पर स्क्वायर कट खेलने की कोशिश में गली में दुबे को कैच दे बैठे.
मुंबई की प्लेइंग 11 : पृथ्वी शॉ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अरमान जाफर, सुवेद पार्कर, सरफराज खान, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे और मोहित अवस्थी.
मध्य प्रदेश की प्लेइंग 11: यश दुबे, हिमांशु मंत्री (विकेटकीपर), शुभम शर्मा, रजत पाटीदार, आदित्य श्रीवास्तव (कप्तान), अक्षत रघुवंशी, सारांश जैन, कुमार कार्तिकेय, अनुभव अग्रवाल, गौरव यादव और पार्थ साहनी.
रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला किन टीमों के बीच खेला जा रहा है?
रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच खेला जा रहा है.
रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला कब से खेला जा रहा है?
रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 22-26 जून के बीच हो रहा है.
रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबला कहां खेला जा रहा है?
रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है.
रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?
रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा.
रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकते हैं?
रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट Star Sports 2 and Star Sports 2 HD चैनल्स पर देख सकते हैं.
रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar एप पर देख सकते हैं.
Stumps: रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच में दूसरे दिन स्टंप्स तक मध्य प्रदेश ने मुंबई के खिलाफ पहली पारी में 1 विकेट खोकर 123 रन बनाए. दिन के खेल समाप्ति के समय ओपनर यश दुबे 44 और शुभम शर्मा 41 रन बनाकर जमे थे. एमपी की टीम पहली पारी के आधार पर मुंबई से अभी 251 रन पीछे है. मुंबई ने पहली पारी में 374 रन बनाए थे.
मध्यप्रदेश ने 32.2 ओवर में शुभम शर्मा के सिंगल से 100 रन पूरे किए. शम्स मुलानी के इसी ओवर की चौथी गेंद पर शर्मा ने चौका जड़ा जिससे टीम का स्कोर 1 विकेट पर 105 रन हो गया. मध्यप्रदेश ने अपनी पहली पारी में 33 ओवर में 1 विकेट खोकर 105 रन बनाए हैं. फिलहाल शुभम शर्म 36 और यश दुबे 31 रन बनाकर क्रीज पर हैं. मुंबई ने पहली पारी में 374 रन बनाए थे.
मध्यप्रदेश ने अपनी पहली पारी में 30 ओवर में 1 विकेट खोकर 94 रन बनाए हैं. मध्यप्रदेश टीम अभी 280 रन से पीछे है. फिलहाल शुभम शर्म 30 और यश दुबे 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं. मुंबई ने पहली पारी में 374 रन बनाए थे.
मध्य प्रदेश के बल्लेबाज शुभम शर्मा और यश दुबे आसानी से मुंबई के गेंदबाजों को खेल रहे हैं. धवल कुलकर्णी ने नौ ओवर डाले लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिल पाया.
मध्य प्रदेश के सलामी बल्लेबाज यश दुबे 41 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर उतरे शुभम शर्मा 24 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. एमपी का स्कोर-76/1
मध्य प्रदेश को पहला झटका हिमांशु मंत्री के रूप में लगा है. मंत्री ने 50 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली. वो अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन तुषार देशपांडे की खूबसूरत गेंद पर पगबाधा हो गए.
रणजी ट्रॉफी के दूसरे दिन टी ब्रेक तक मध्य प्रदेश ने पहली पारी में बिना विकेट खोए 43 रन बना लिए हैं. हिमांशु मंत्री 31 और यश दुबे 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. एमपी की टीम पहली पारी के आधार पर मुंबई से 331 रनों से पीछे है.
मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी 2021-22 में फिर शतक जड़ दिया है. मध्य प्रदेश के खिलाफ फाइनल में सरफराज खान ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और इस सीजन का चौथा शतक जड़ दिया. सरफराज खान अब रणजी में सबसे बेहतरीन औसत वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शुमार हो गए हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
मध्य प्रदेश की तरफ से हिमांशु मंत्री और यश दुबे काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों क्रीज पर पैर जमाने की कोशिश में है. हिमांशु मंत्री 11 और यश दुबे 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. 10 ओवर के बाद एमपी का स्कोर-18/0
मध्य प्रदेश की तरफ से बल्लेबाजी करने के लिए इन फॉर्म बल्लेबाज हिमांशु मंत्री और यश दुबे उतरे हैं. एमपी का स्कोर-7/0
रणजी ट्रॉफी फाइनल के दूसरे दिन लंच ब्रेक के बाद मुंबई की दूसरी पारी 374 रन पर सिमट गई. मुंबई की ओर से 24 वर्षीय सरफराज खान ने 134 रनों की पारी खेली. उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 78 और कप्तान पृथ्वी शॉ ने 47 रन बनाए. वहीं, मध्य प्रदेश की ओर से तेज गेंदबाज गौरव यादव ने चार, अनुभव अग्रवाल ने तीन और सारांश जैन ने दो विकेट झटका. एक विकेट कुमार कार्तिकेय लेने में सफल रहे.
मुंबई को नौवां झटका तुषार देशपांड के रूप में लगा है. तुषार 6 रन बनाकर गौरव पांडे की आउट पर हुए. दूसरे छोर पर सरफराज 121 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई का स्कोर-355/9
लंच ब्रेक के बाद खेल शुरू हो चुका है. कप्तान आदित्य श्रीवास्तव ने सारांश जैन को गेंद सौंपी है. पहले सेशन में एमपी की तरफ से किसी भी स्पिनर ने गेंदबाजी नहीं की थी. मुंबई का स्कोर-352/8
💯 for Sarfaraz Khan! 👏 👏
His 4⃣th in the @Paytm #RanjiTrophy 2021-22 season. 👍 👍
This has been a superb knock in the all-important summit clash. 👌 👌 #Final | #MPvMUM | @MumbaiCricAssoc
Follow the match ▶️ https://t.co/xwAZ13U3pP pic.twitter.com/gv7mxRRdkV
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) June 23, 2022
मुंबई की टीम ने दूसरे दिन लंच ब्रेक तक आठ विकेट के नुकसान पर 351 रन बना लिए हैं. पहले सेशन में मुंबई ने शम्स मुलानी, तनुष कोटियन और धवल कुलकर्णी का विकेट खोया. वहीं, सरफराज खान ने जबरदस्त शतकीय पारी खेली.
सरफराज खान रणजी ट्रॉफी में दो अलग-अलग सीजन में 900 से ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज हैं. वो मुंबई की तरफ से ये कारनाम करने वाले पहले खिलाड़ी हैं. रणजी ट्रॉफी के 88 सालों के इतिहास में सबसे पहले अजय शर्मा ने किया था. अजय शर्मा ने 1991-92 के रणजी सीजन में 993 और 1996-7 के सीजन में 1033 रन बनाए थे. शर्मा दिल्ली और हिमाचल प्रदेश की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं.
सरफराज खान ने इससे पहले रणजी ट्रॉफी 2019-2020 के सीजन में 6 मैचों में 928 रन बनाए थे. इस सीजन में भी उन्होंने छह मुकाबले ही खेले हैं. सरफराज खान के पास एक सीजन में एक हजार रन पूरे करने का मौका है. मुंबई की तरफ से श्रेयस अय्यर (1321 रन), वसीफ जाफर (1260 रन), अजिंक्य रहाणे (1089) और रुसी मोदी (1008) ही एक सीजन में हजार से ज्यादा बना सके है.
रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच खेला जा रहा है. दूसरे दिन मुंबई के विस्फोटक बल्लेबाज सरफराज खान शानदार शतक जड़ा. सरफराज इस सीजन में करीब 900 रन बना चुके हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है लेकिन बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्रॉफी के फाइनल में बीसीसीआई ने डीआरएस (DRS) न इस्तेमाल करने का फैसला किया. जिसका असर मैच पर पड़ सकता है. मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच चल रहे खिताबी मुकाबले के पहले दिन शानदार फॉर्म में चल रहे मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान एक बेहद करीबी एलबीडब्ल्यू में बच गए.मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज गौरव यादव ने उन्हें अपने जाल में फंसा लिया था लेकिन अंपायर ने सरफराज को नॉट आउट करार दिया. सरफराज इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
मुंबई को आठवां झटका धवल कुलकर्णी के रूप में लगा है. अनुभव अग्रवाल की गेंद पर कुलकर्णी 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे. दूसरे छोर पर सरफराज 88 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई का स्कोर-315/8
नई दिल्ली. रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबला मध्यप्रदेश और मुंबई के बीच खेला जा रहा है. दूसरे दिन गुरुवार को मध्यप्रदेश ने पहली पारी में 1 विकेट खोकर 123 रन बनाए. यश दुबे 44 और शुभम शर्मा 41 रन बनाकर क्रीज पर जमे थे. एमपी की टीम पहली पारी के आधार पर मुंबई से अभी 251 रन पीछे है. मुंबई ने पहली पारी में 374 रन बनाए थे.
मुकाबले के पहले दिन बुधवार को मध्य प्रदेश के गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के सामने सितारे खिलाड़ियों से सजी मुंबई की टीम ने पांच विकेट पर 248 रन ही बना सकी. कप्तान पृथ्वी शॉ (79 गेंद में 47 रन) और यशस्वी जायसवाल (163 गेंद में 78 रन) ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े लेकिन मुंबई की टीम उस पिच पर अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रही जहां शॉट खेलना आसान नहीं है.
पहली पारी में 400 से अधिक रन बनाने की मुंबई की उम्मीद अब सत्र के सबसे सफल बल्लेबाज सरफराज खान पर टिकी हैं जो दिन का खेल खत्म होने पर 125 गेंद में 40 रन बनाकर खेल रहे थे. दूसरे छोर पर शम्स मुलानी 43 गेंद में 12 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं. बाएं हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय ने 31 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान 91 रन देकर एक विकेट चटकाया. तेज गेंदबाज गौरव यादव (25 ओवर में बिना विकेट के 68 रन) ने मुंबई के बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाया लेकिन विकेट उनके खाते में नहीं गया. तेज गेंदबाज अनुभव अग्रवाल ने 56 रन देकर दो जबकि आफ स्पिनर सारांश जैन ने 31 रन देकर दो विकेट चटकाए.
पृथ्वी शॉ को मध्य प्रदेश के गेंदबाजों ने किया परेशान
पृथ्वी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और फिर जायसवाल के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. मध्य प्रदेश ने कार्तिकेय के साथ गेंदबाजी का आगाज किया लेकिन जायसवाल और पृथ्वी दोनों ने बाएं हाथ के इस स्पिनर पर छक्के जड़े. दोनों तेज गेंदबाजों अनुभव और गौरव को आसमान में छाए बादलों के बीच हवा में मूवमेंट मिली. दोनों ने पिच से भी गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराया. दिन का सर्वश्रेष्ठ ओवर मुंबई की पारी का 12वां ओवर था जिसमें गौरव ने छह गेंद में पांच बार पृथ्वी को काफी परेशान किया. उन्होंने पहले अंदर आती हुई गेंद और फिर आउट स्विंग से मुंबई के कप्तान को मुश्किलों में डाला. दूसरी तरफ जायसवाल ने पहले 30 रन 52 गेंद में बनाए और फिर पिच को भांपते हुए अधिक सतर्क होकर बल्लेबाजी की. उन्होंने अगले 48 रन 111 गेंद में बनाए.
यशस्वी जायसवाल लगातार चौथे शतक से चूके
मध्य प्रदेश को पहली सफलता लंच से कुछ मिनट पहले मिली जब अनुभव की गेंद को पृथ्वी विकेटों पर खेल गए. अरमान जाफर 56 गेंद में 26 रन की पारी के दौरान अच्छी लय में दिखे लेकिन कार्तिकेय की उछाल लेती गेंद पर शॉर्ट मिडविकेट पर यश दुबे को कैच थमा बैठे. दूसरे सत्र में पिच काफी धीमी हो गई। सुवेद पारकर (18) ने सारांश की गेंद पर विरोधी कप्तान आदित्य श्रीवास्तव को कैच थमाया. जायसवाल अपने सत्र के चौथे शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन अनुभव की गेंद पर स्क्वायर कट खेलने की कोशिश में गली में दुबे को कैच दे बैठे.
मुंबई की प्लेइंग 11 : पृथ्वी शॉ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अरमान जाफर, सुवेद पार्कर, सरफराज खान, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे और मोहित अवस्थी.
मध्य प्रदेश की प्लेइंग 11: यश दुबे, हिमांशु मंत्री (विकेटकीपर), शुभम शर्मा, रजत पाटीदार, आदित्य श्रीवास्तव (कप्तान), अक्षत रघुवंशी, सारांश जैन, कुमार कार्तिकेय, अनुभव अग्रवाल, गौरव यादव और पार्थ साहनी.
रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला किन टीमों के बीच खेला जा रहा है?
रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच खेला जा रहा है.
रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला कब से खेला जा रहा है?
रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 22-26 जून के बीच हो रहा है.
रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबला कहां खेला जा रहा है?
रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है.
रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?
रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा.
रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकते हैं?
रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट Star Sports 2 and Star Sports 2 HD चैनल्स पर देख सकते हैं.
रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar एप पर देख सकते हैं.