पार्थ भुट ने पंजाब के खिलाफ शतक जड़ा.(Parth Bhut Instagram)
नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का क्वार्टर फाइनल मुकाबला पंजाब और सौराष्ट्र की टीम के बीच खेला जा रहा है. सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहली इनिंग के लिए बोर्ड पर 303 रन खड़े किए. सौराष्ट्र की ओर से भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के एक दोस्त पार्थ भुट (Parth Bhut) ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली. उन्होंने 9वें नंबर पर बैटिंग करते हुए 155 गेंदों में 111 रन बनाए.
सौराष्ट्र की ओर से शुरुआत में बैटिंग करने उतरे हार्विक देसाई 4 गेंदे खेलकर मात्र 0 रन पर ही आउट हो गए. वही उनके साथ स्नेल पटेल ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 70 रन बनाए. इसके अलावा पार्थ को छोड़कर किसी भी खिलाड़ी ने 30 रन का आंकड़ा पार नहीं किया. सौराष्ट्र के लिए इस मुश्किल वक्त में पार्थ ने शतकीय पारी खेलकर सौराष्ट्र को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
IND vs AUS: श्रेयस अय्यर की जगह मध्यक्रम में किसे मिलेगा मौका? 2 धाकड़ दावेदार मौजूद
वही पंजाब के बैटिंग की बात करें तो उन्होंने पहली इनिंग के लिए 39वें ओवर तक 182 रन बना दिए हैं. उन्होंने अभी तक 1 भी विकेट नहीं गंवाया है. प्रभसिमरण सिंह शतक जड़ चुके हैं. वही नमन धीर 77 रन बनाकर खेल रहे हैं. बता दें कि पार्थ गुजरात के रहने वाले हैं. वह सौराष्ट्र के लिए एक ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं. उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान 11 चौके और 4 छक्के जड़े.
.
Tags: Ranji cricket, Ranji Trophy
सुनील गावस्कर ने WTC Final के लिए चुनी प्लेइंग XI, दोहरा शतक जड़ने वाले बैटर को किया बाहर! किसे दिया मौका?
डेटिंग रुमर के बीच पहली बार साथ दिखे नव्या नवेली-सिद्धांत, ट्विनिंग देख चौंके लोग, एक बोला- 'क्यूट जोड़ी है'
'आदिपुरुष' ने पहले ही कमा लिए 432 करोड़! प्रभास पर जून में लगा है 1000cr का दांव, ओपनिंग डे पर इतना रहेगा कलेक्शन