राशिद खान की अगुआई वाली अफगानिस्तान की टीम ने इतिहास कायम किया है. (@ACBofficials)
नई दिल्ली. अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. राशिद खान (Rashid Khan) की कप्तानी वाली अफगान टीम ने 3 मैचों की सीरीज के पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया है. अफगानिस्तान ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में पाकिस्तान (Afghanistan vs Pakistan) को 6 विकेट से हरा दिया है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान ने पहली बार पाकिस्तान को पटखनी दी है. इसके साथ ही मेजबान अफगानिस्तान ने मेहमान पाकिस्तान पर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
इससे पहले शादाब खान (Shadab Khan) की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. इस सीरीज के लिए टीम के बाबर आजम (Babar Azam) , मोहम्मद रिजवान, हारिस रउफ और शाहीन शाह अफरीदी को आराम दिया गया है. इस टी20 में पाकिस्तान की ओर से 4 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया. सइम अयूब, तय्यब ताहिर, तेज गेंदबाज जमान खान और एहसानुल्लाह ने इस मैच के जरिए टी20 इंटरनेशल क्रिकेट में कदम रखा. इससे पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भिड़ी थीं जहां तीनों बार पाकिस्तान के हाथ बाजी लगी थी.
यह भी पढ़ें:IPL में पहली बार खेलेंगे 5 विदेशी खिलाड़ी, चौकों – छक्कों में करते हैं बात, एक के नाम है बड़ा कीर्तिमान
संन्यास… बुर्का… और सानिया मिर्जा, आखिर माजरा क्या है? लोग शोएब मलिक को क्यों कर रहे याद
This was the !
The President @MohammadNabi007 finished the job in some style to make history and win the game for Afghanistan. #AfghanAtalan | #AFGvPAK | #LobaBaRangRawri pic.twitter.com/QPdMimCEdB
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) March 24, 2023
पाकिस्तान के 4 बैटर दहाई का आंकड़ा छू सके
पाकिस्तान की पहले बैटिंग का फैसला उस समय गलत साबित हुआ जब 41 के कुल स्कोर उसकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. अफगानिस्तान की गेंदबाजी अटैक के सामने पाकिस्तान के बैटर्स असहाय नजर आए. सइम अयूब (17), तय्यब ताहिर (16), इमाद वसीम (18) और शादाब खान (12) को छोड़कर कोई भी बैटर दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. पाकिस्तान की टीम 9 विकेट पर 92 रन ही बना सकी. अफगानिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज फजहलक फारुखी, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी ने एक समान 2-2 विकेट चटकाए.
मोहम्मद नबी का ऑलराउंड प्रदर्शन
93 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को 45 रन के कुल स्कोर पर 4 झटके लग चुके थे. ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज (16), इब्राहिम जादरान (9), गुलबदिन नैब (शून्य) और करीम जनत ने 7 रन बनाए. इन सबके बीच अनुभवी नबी ने 38 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाकर अफगानिस्तान को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. नजीबुल्लाह जादरान ने उनका बखूबी साथ दिया. जादरान ने नाबाद 17 रन बनाए. अफगानिस्तान ने 17.5 ओवर में 4 विकेट पर 98 रन बनाकर मैच अपने कब्जे में कर लिया. नबी के ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. सीरीज का दूसरा टी20 मैच 26 मार्च को खेला जाएगा.
.
Tags: Afghanistan, Babar Azam, Mohammad Nabi, Mohammad Rizwan, Pakistan, Rashid khan, Shadab Khan
आखिरी मैच में महेंद्र सिंह धोनी नहीं खोल पाए खाता, गोल्डन डक करने वाला गेंदबाज कौन, किसने किया आउट?
छठी बार ट्रॉफी जीतकर कहा अलविदा, चेन्नई का चैंपियन हुआ रिटायर, अब कभी नहीं उतरेगा IPL में खेलने
250 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी, जडेजा ने छुड़ाए हार्दिक पंड्या के छक्के, चेन्नई को चैंपियन बना रच दिया इतिहास