नई दिल्ली. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 2 नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद डेब्यू करेगी. आईपीएल के इस सीजन की नीलामी से पहले दोनों टीमें 3-3खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर सकती है. ऐसे में पंजाब किंग्स का साथ छोड़ने वाले केएल राहुल का लखनऊ में जाना लगभग तय माना जा रहा है. कई रिपोर्ट्स के अनुसार लखनऊ की टीम केएल राहुल (KL Rahul) को टीम की कमान सौंप सकती है. वहीं अब खबर आ रही है कि फ्रेंचाइजी अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) और ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को भी टीम से जोड़ सकती है.
बिश्नोई को नीलामी से पहले पंजाब किंग्स ने और स्टोइनिस को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया था. अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 में अपनी गेंदबाजी से कोहराम मचाने वाले रवि बिश्नोई के रूप में लखनऊ कम कीमत में एक शानदार लेग स्पिनर को अपने साथ जोड़ने की तैयारी में है. बिश्नोई ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे.
चौंकाने वाला हो सकता है स्टोइनिस के नाम पर फैसला
दरअसल बिश्नोई अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. ऐसे में नीलामी से पहले रिटेंशन नियमों के अनुसार अनकैप्ड प्लेयर को 4 करोड़ रुपये से अधिक नहीं दिए जा सकते. वहीं दूसरी तरफ स्टोइनिस इस फॉर्मेट के स्टार हैं और वो भी आईपीएल के इस सीजन में लखनऊ टीम में नजर आ सकते हैं. आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन अगले महीने हो सकता है.
VIDEO: ऋषभ पंत से सिक्स जड़ने के चक्कर में उड़ा बल्ला, फिर बैट को ऐसे दिया सम्मान
IND vs SA: शमी-बुमराह अब भी पलट सकते हैं मैच, जानें कैसे मिलेगी भारत को ऐतिहासिक जीत
रवि बिश्नोई लखनऊ के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं, क्योंकि पिछले 2 सीजन में उन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया. कम कीमत में लखनऊ को विकेट निकालने वाला गेंदबाज मिल सकता है. मगर, स्टोइनिस के नाम पर फैसला चौंकाने वाला साबित हो सकता है, क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स के लिए उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. 2020 में उन्होंने 17 मैच में 13 विकेट लिए, मगर पिछले सीजन उन्होंने 10 मैच में महज 2 ही विकेट लिए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, IPL 2022, IPL 2022 Auction, IPL 2022 Mega Auction, Ravi Bishnoi