होम /न्यूज /खेल /'मेरे कार्यकाल में दो एशिया कप जीते, पर किसी को याद नहीं...' राहुल द्रविड़ पर रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

'मेरे कार्यकाल में दो एशिया कप जीते, पर किसी को याद नहीं...' राहुल द्रविड़ पर रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

रवि शास्त्री ने राहुल द्रविड़ के कोचिंग कार्यकाल पर अपनी चुप्पी तोड़ी है (PIC: AFP)

रवि शास्त्री ने राहुल द्रविड़ के कोचिंग कार्यकाल पर अपनी चुप्पी तोड़ी है (PIC: AFP)

जब राहुल द्रविड़ ने नवंबर 2021 में भारत के मुख्य कोच के रूप में पदभार संभाला तो यह उम्मीद की गई थी कि 'मेन इन ब्लू' अपन ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत का अंडर-19 और टीम ए के साथ शानदार रिकॉर्ड है.
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में इस साल 3 बड़े टूर्नामेंट खेले जाने हैं.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने फैन्स से वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ के साथ अधिक धैर्य रखने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि द्रविड़ को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) और इंडिया ए के साथ काम करने का एक फायदा मिला है. हालांकि, द्रविड़ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 और एशिया कप जीतने में भी असफल रहे हैं. इस साल अभी तीन बड़े टूर्नामेंट होने हैं. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप और एशिया कप. इसके बाद अगले साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप भी होना है. ऐसे में शास्त्री चाहते हैं कि फैन्स को कोच पर विश्वास हो और उन्हें लगता है कि हर चीज में समय लगता है.

रवि शास्त्री ने स्पोर्ट्स तक पर कहा, ”समय लगता है. इसमें मुझे समय लगा और उन्हें भी समय लगने वाला है. लेकिन राहुल के पास एक फायदा है कि वह एनसीए में थे, वह ए टीम के साथ भी थे और अब वह यहां भी हैं. वह समकालीन क्रिकेटर खिलाड़ियों और सिस्टम के साथ अनुभवी हैं. उन्हें समय दें.”

शाहिद अफरीदी ने की भारत से अपील, ‘आप इंडियन टीम को पाकिस्तान भेजें तो सही, हम…’

भारत ने आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट 2013 में जीता था. पूर्व कोच ने बताया कि भारत ने 2016 और 2018 में उनके कार्यकाल में दो बार दो एशिया कप जीते, लेकिन किसी को याद नहीं है. शास्त्री ने आगे कहा कि बड़े टूर्नामेंट जीतने में भाग्य बहुत बड़ी भूमिका निभाता है और यह कि आप अपना बेस्ट दें.

युवराज से लेकर धोनी तक, भारत के 7 धमाकेदार बैटर, IPL में नहीं खोल सके शतक का खाता

रवि शास्त्री ने कहा, ”हमारे देश में लोगों की याददाश्त बहुत छोटी है. जीतना है तो जीतना ही होगा. मेरे कार्यकाल में हमने दो एशिया कप जीते, लेकिन किसी को याद नहीं है. क्या किसी ने एशिया कप का जिक्र किया है? हमने इसे दो बार जीता है. और कोई इसके बारे में बात नहीं करता. लेकिन जब हम एशिया कप में हारते हैं तो टूर्नामेंट की तस्वीर सामने आती है. क्यों? इसलिए मैं कह रहा हूं, कोशिश हमेशा होनी चाहिए.”

बता दें कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भारतयी टीम के साथ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक हैं. वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाना है. भारत को 2023 में तीन बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं- पहला जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप. इसके बाद एशिया कप खेला जाना है. फिर अंत में 50 ओवर का वर्ल्ड कप भारत में ही खेला जाएगा.

Tags: Rahul Dravid, Ravi shastri, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें