रवि शास्त्री ने 23 साल के युवा गेंदबाज को वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने की पैरवी की है. (PC- PTI)
नई दिल्ली. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए तकरीबन दो महीने बचे हैं. यह टूर्नामेंट इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है. वर्ल्ड कप में अब काफी कम समय बचा है, लेकिन टीम इंडिया में विश्वकप टीम के लिए अभी भी ऑडिशन जारी हैं. वेस्टइंडीज में चल रही 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खत्म हो ही गई है. विश्व कप के लिए अंतिम 15 पर फैसला करने से पहले भारत के पास अब एशिया कप और दो घरेलू सीरीज बची हैं, लेकिन खेल के दिग्गजों और विशेषज्ञों ने अपनी भविष्यवाणी और राय देना शुरू कर दिया है.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी इस मामले पर अपनी राय दी है. उन्होंने बताया है कि भारतीय तेज आक्रमण कैसा दिखना चाहिए. ऐसा करते हुए उन्होंने एक युवा खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की बात कही है. भारत ने विश्व कप टीम के लिए 11 तेज गेंदबाजों का ऑडिशन लिया है, जिसमें भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल ने सबसे अधिक बार टीम के लिए उपस्थिति दर्ज करवाई है. इसके साथ ही इन दोनों के विकेट भी सबसे ज्यादा हैं.
IND vs WI: सूर्यकुमार यादव ने जड़ा धोनी का ‘हेलीकॉप्टर शॉट, लगाया छक्का- VIDEO
आईपीएल 2022 के बाद टीम इंडिया में अर्शदीप
हालांकि, युवा अर्शदीप सिंह को आईपीएल 2022 के बाद भारतीय टीम में शामिल किया गया है, लेकिन कम वक्त में ही वह डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी और यॉर्कर देने की क्षमता के साथ दिग्गजों और विशेषज्ञों को प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के बावजूद विश्व कप में उनके संभावित चयन पर बहस जारी है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथे टी20 मैच की शुरुआत से पहले फैनकोड के साथ बातचीत में रवि शास्त्री ने स्वीकार किया कि अपनी विविधता के कारण वह अर्शदीप को टीम में चुनेंगे. जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी के साथ वह भारत के पेस अटैक में शामिल होंगे.
IND vs WI: अर्शदीप सिंह ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को नचाया, बोल्ड हुए तो हवा तक नहीं लगी, VIDEO
भारत को है विविधता की जरूरत
उन्होंने कहा, ”मैं बहुत गहराई से सोचता हूं, क्योंकि भारत को विविधता की जरूरत है. और ऑस्ट्रेलिया में बाएं हाथ के बल्लेबाज आमतौर पर अच्छा काम करते हैं. वहां बाउंस और एंगल बनता है. जब आप भारतीय आक्रमण को देखेंगे तो वह एक आदर्श खिलाड़ी होंगे. इसमें भुवी, जसप्रीत, शमी को होना चाहिए और फिर यदि आप उन्हें मिक्स में डालते हैं और आप सभी जानते होंगे कि वह अवसर पर खेल सकता है.”
‘वैरायटी के लिए टीम में अर्शदीप को लूंगा’
रवि शास्त्री ने कहा, ”मैं तो लूंगा उसको. मैं वैरायटी के लिए लूंगा और जिसको बैठना होगा बाहर वो बैठ सकते हैं. अगर वहां चार पेसर चुने जाते हैं तो मैं तीन दाएं हाथ के और एक बाएं हाथ के और एक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को चुनूंगा. जसप्रीत और भुवी निश्चित हैं और मुझे लगता है कि शमी को हरी झंडी मिल जाएगी.”बता दें कि अर्शदीप सिंह ने फ्लोरिडा में भारत की 59 रन से सीरीज जीत में 3.1 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट चटकाए. रवि शास्त्री से पहले पूर्व चयनकर्ता और कप्तान एस श्रीकांत भी अर्शदीप को वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने के लिए चेतन शर्मा से आग्रह कर चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arshdeep Singh, Cricket news, Ravi shastri, T20 World Cup 2022