होम /न्यूज /खेल /Ravi Shastri Exclusive: यह सब मीडिया की पकाई खिचड़ी है... रोहित-कोहली विवाद पर शास्त्री ने ऐसा क्यों कहा?

Ravi Shastri Exclusive: यह सब मीडिया की पकाई खिचड़ी है... रोहित-कोहली विवाद पर शास्त्री ने ऐसा क्यों कहा?

Ravi Shastri Interview: रवि शास्त्री लंबे समय तक टीम इंडिया के कोच रहे. (AFP)

Ravi Shastri Interview: रवि शास्त्री लंबे समय तक टीम इंडिया के कोच रहे. (AFP)

Ravi Shastri Interview: रवि शास्त्री इस बात से खुश नहीं हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कोहली ने पिछले साल तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी
रोहित शर्मा को इसके बाद नया कप्तान बनाया गया

नई दिल्ली. रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने लंबे तक टीम इंडिया को कोचिंग दी. ऐसे में उन्होंने टीम इंडिया और खिलाड़ियों के प्रदर्शन के नजदीक से देखा है. टी20 वर्ल्ड कप में (T20 World Cup) भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और टीम सेमीफाइनल से हारकर बाहर हो गई. अगले साल भारत में ही वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) होना है. इसमें 11 महीने का ही समय बचा है. ऐसे में पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने खिलाड़ियों और मैनेजमेंट को बड़ी सलाह दी है. वे विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच विवाद की खबरों से भी नाखुश दिखे. News18 Hindi से एक्सक्लूसिव बातचीत में शास्त्री ने कई बड़ी बात कही. उनसे बातचीत के मुख्य अंश इस तरह हैं…

आप खिलाड़ियों को जब देखते हैं, तो कोच की तरह सोचते होंगे कि विराट या सूर्या को यह बताना चाहिए. आप अपने आप को इससे कैसे रोकते हैं?
नहीं, वह सब अलग है, क्योंकि अभी मैं ड्रेसिंग रूम में नहीं हूं. लेकिन अगर बातचीत हुई तो मैं बताऊंगा, मुझे जो लगता है, मैं बता दूंगा. मैं इन सभी को जानता हूं.

सोशल मीडिया पर जो रोहित शर्मा vs विराट कोहली की बहस चलती है, इस बारे में आप क्या सोचते हैं?
यह सब झूठ है. यह मीडिया के लिए टाइम पास है, उनके बीच सही तालमेल है, अच्छी साझेदारी हो रही है. मीडिया सिर्फ खिचड़ी बना रही है. मेरे पास ऐसी बातों के लिए समय नहीं है.

कोहली ने मेलबर्न में जो पारी खेली, आप उनके शॉट और पारी को कैसे देखते हैं?
मुझे लगता है यह विराट के टी20 करियर की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक थी. इसपर कोई सवाल ही नहीं है. वह काफी बड़े मौके पर आयी, जो कि पाकिस्तान के खिलाफ था. मैच फंस गया था, वहां रन बनाना बड़ी बात है.

रोहित-कोहली की आलोचना होती है, उसको देखकर क्या आपको आश्चर्य होता है?
यह सभी के साथ होता है, इससे कोई नहीं बचा. कपिल देव, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर सबके साथ हुआ, क्योंकि उम्मीदें काफी होती हैं. लेकिन लोगों को सोचना चाहिए कि सब इंसान है. हमेशा कोई अच्छा प्रदर्शन कर ही नहीं सकता. बुरा दौर भी आता है, यह नेचुरल है.

आजकल टीम के टेम्प्लेट को लेकर बात हो रही है कि भारतीय क्रिकेट टीम पुराने दौर की तरह खेल रही हैं. क्या इसमें बदलाव की जरूरत है?
आगे जाने के लिए ऐसा प्लान कर सकते हैं कि कैसी वनडे और टी20 टीम होनी चाहिए. टीम में अब स्पेशलिस्ट को लेना चाहिए. नंबर देखकर, जो जहां बल्लेबाजी करता है, गेंदबाजी करता है, उसको वहां मौका मिलना चाहिए. ऐसा नहीं होना चाहिए कि कोई आईपीएल में ओपनिंग करे, तो उसको नंबर 6 पर भेजो, जो मध्यक्रम में खेला हो, उसको ओपनिंग करवा दो. ये चीजें इतनी आसान नहीं है कि कोई खिलाड़ी किसी भी नंबर पर जाकर अच्छा प्रदर्शन कर सके. मेरे ख्याल में हार्दिक ऐसी बातों पर काफी ध्यान देता है.

सूर्यकुमार यादव टी20 और वनडे के बाद अब टेस्ट टीम में जगह बनाने में जुटे, उठाया बड़ा कदम

टीम में कई सीनियर्स की उम्र अधिक हो गई है. क्या फॉर्मेट के हिसाब से अलग-अलग टीम और कोच होने चाहिए?
बिल्कुल, स्पेशलिस्ट होना चाहिए. टी20 के लिए टी20 स्पेशलिस्ट और टेस्ट के लिए उसी फॉर्मेट का स्पेशलिस्ट हो. जो तीनों फॉर्मेट खेल सकता है, वह तीनों फॉर्मेट खेले. जैसे अब वनडे वर्ल्ड कप आ रहा है, तो जो वनडे और टेस्ट खेल सकता है, उसको टी20 से आराम दो. अगर टी20 वर्ल्ड कप का समय आया, तो वनडे से आराम दो. हालांकि अगर किसी को तीनों फॉर्मेट खेलना है, तो फिटनेस काफी जरूरी है.

Tags: Ravi shastri, Rohit sharma, Team india, Virat Kohli, World cup 2023

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें