रवि शास्त्री ने शेयर किया निसर्ग तूफान का वीडियो
नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल में आए अम्फान तूफान के बाद अब महाराष्ट्र में निसर्ग तूफान (Cyclone Nisarga) ने तबाही मचा दी है. कोरोना वायरस की चपेट में फंसे महाराष्ट्र के कई इलाकों में अब निसर्ग तूफान आ गया है, जहां तेज रफ्तार हवाओं और बारिश की वजह से कई पेड़ गिर गए हैं, घरों की छत उड़ गई हैं और गाड़ियों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. निसर्ग तूफान सबसे पहले अलीबाग और रत्नागिरी से टकराया है, जिसका एक वीडियो टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने भी शेयर किया है.
तूफान में 'फंसे' रवि शास्त्री
निसर्ग तूफान (Cyclone Nisarga) को देखकर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) भी हैरान रह गए हैं. रवि शास्त्री ने ट्विटर पर तूफान का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि इस तरह का भयावह नजारा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा है. रवि शास्त्री ने लिखा, 'इस तरह का अनुभव पहले कभी नहीं हुआ. स्टॉर्म की नजरों में. हवाओं की रफ्तार 100 किमी./घंटा है. भयानक.'
Never experienced anything like this. In the eye of the storm #CycloneNisarga
Wind speed close to 100 km/hr. Ferocious #CycloneUpdate #Alibaug #Mumbai #NisargaCyclone pic.twitter.com/LsqZBoOgjx
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) June 3, 2020
.
Tags: India National Cricket Team, Ravi shastri