रवि शास्त्री दो बार कोच रह चुके हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने सोशल मीडिया पर उनके क्रिकेट करियर के दिनों की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. कोच शास्त्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. शास्त्री ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उनके अलावा दिलीप वेंगसरकर (dilip vengsarkar), के.श्रीकांत (K Srikanth), यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma), रोजर बिन्नी (Roger Binny) और सैयद किरमानी (Syed Kirmani) की भी मौजूद है.
शास्त्री ने तस्वीर का कैप्शन देते हुए लिखा, 'अपने टीम के खिलाड़ियों से अलग मैं हमेशा से ही लाइट ट्रेवलर रहा हूं. दरअसल इस तस्वीर में टीम के ज्यादातर खिलाड़ी हाथ में ब्रिफकेस या सामान लिए नजर आ रहे हैं जबकि शास्त्री पॉकेट में हाथ डालकर पॉज करते दिख रहे हैं. इस ब्लैक एंड वाइट तस्वीर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, BCCI Cricket, Cricket news, Ravi shastri, Sports news, Sunil gavaskar