होम /न्यूज /खेल /गली क्रिकेटर से सीखी कैरम बॉल, 1 टेस्ट खेलने वाले को बनाया अपना 'गुरु', ऐसे ही नहीं हैं अश्विन नंबर-1!

गली क्रिकेटर से सीखी कैरम बॉल, 1 टेस्ट खेलने वाले को बनाया अपना 'गुरु', ऐसे ही नहीं हैं अश्विन नंबर-1!

आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में 8 विकेट हासिल किए थे . (AP)

आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में 8 विकेट हासिल किए थे . (AP)

India vs Australia Border gavaskar Trophy: रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में कुल 8 विकेट लिए थे ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में 8 विकेट लिए थे
नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन 1 विकेट ही ले पाए
रविचंद्रन अश्विन उम्र के साथ कैसे और बेहतर ऑफ स्पिनर बनते जा रहे

नई दिल्ली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर टेस्ट में हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बढ़त ले ली. इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर ने 8 और रविचंद्रन अश्विन ने भी इतने ही विकेट लिए हैं. लेकिन नाथन लॉयन और टॉड मर्फी ने ये 8 विकेट 96 ओवर गेंदबाजी के बाद लिए. वहीं, आर अश्विन ने 27.5 ओवर में 8 विकेट हासिल किए. यानी ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर ने हर 72 गेंद में विकेट लिया तो वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने हर 21 गेंद में विकेट लिया. एक ही विकेट, एक ही कंडीशन में ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर और अश्विन की गेंदबाजी में इतना फर्क कैसे है. आखिर क्यों अश्विन नागपुर में इतने सफल रहे और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विकेट के लिए संघर्ष करते नजर आए. कैसे उम्र के साथ-साथ अश्विन और बेहतर होते जा रहे हैं.

आर अश्विन के बेहतर होने से जुड़े सवाल का एक जवाब होम कंडीशन हो सकती है. भारतीय कंडीशन और पिच के मिजाज को अश्विन से बेहतर शायद ही कोई दूसरा गेंदबाज जानता होगा. यही वजह है कि नागपुर के विकेट पर ज्यादा स्पिन नहीं होने के बावजूद अश्विन ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर से ज्यादा असरदार रहे. क्योंकि उन्होंने नागपुर टेस्ट में अपने एक्शन से लेकर, गेंद की रफ्तार और वैरिएशन का बेहतर इस्तेमाल किया.

अश्विन बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाने के लिए सबसे ज्यादा कैरम बॉल का इस्तेमाल करते हैं. कम ही लोगों को यह पता होगा कि आखिर कैसे अश्विन ने यह गेंद सीखी. अश्विन ने खुद एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया था कि उन्होंने उन्होंने कैरम बॉल सीखी. दरअसल अश्विन ने एक गली क्रिकेटर से कैरम बॉल फेंकना सीखा था.

गली क्रिकेटर से सीखी कैरम बॉल
अश्विन ने एक इंटरव्यू में इससे जुड़ा किस्सा सुनाया था, जब मैं पहली बार टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलने गया तो बल्लेबाजी कर रहा था. वहां लड़का एक अलग एक्शन से बॉलिंग कर रहा था और उसकी गेंद हवा में ही अंदर की तरह आ रही थी. वो लगातार गेंदों को दोनों तरफ घुमा रहा था. मैं ये देखकर दंग रह गया था. उस लड़के के नाम कार्तिक शेखर था. इसके बाद मैं अलगे 10-15 दिन रोज सुबह उससे कैरम बॉल सीखने जाता था.

एक टेस्ट खेलने वाले से सीखी रिवर्स कैरम बॉल
अश्विन क्यों आज नंबर-1 स्पिनर हैं, इसका एक और उदाहरण है, उनकी रिवर्स कैरम बॉल. यह गेंद उन्होंने श्रीलंका के स्पिनर सचित्रा सेनानायके से सीखी थी. जो श्रीलंका के लिए अब तक 1 ही टेस्ट खेल पाए हैं. सचित्र ने श्रीलंका के लिए 2011-12 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. अपने डेब्यू के वक्त वो 59 फर्स्ट क्लास मैच में 297 विकेट ले चुके थे. पारंपरिक कैरम बॉल जो पिच पर गिरने के बाद बाहर की तरफ निकलती थी. सचित्र ने रिवर्स कैरम बॉल का ईजाद किया था. जो हवा में तेजी से अंदर की तरफ आती थी. इसे पकड़ना बल्लेबाज के लिए काफी मुश्किल होता था. हालांकि, बाद में एक्शन के कारण उनपर बैन भी लगा था.

अश्विन ने 2021 में टी20 विश्व कप से 4 साल बाद इस फॉर्मेट में वापसी की थी. आर अश्विन की वापसी में रिवर्स कैरम बॉल का बड़ा योगदान था. खुद उन्होंने इस बात को माना था. क्योंकि कुछ साल बाद ही बल्लेबाजों को उनकी कैरम बॉल समझ आ गई थी. ऐसे में उन्होंने अपने तरकश में रिवर्स कैरम बॉल को शामिल किया. ये गेंद किसी तेज गेंदबाज की अंदर आती इनस्विंग की तरह बल्लेबाजों का काल बनती है.

बीच मैदान में कैमरामैन पर झल्लाए रोहित शर्मा, अपशब्दों का किया इस्तेमाल, वायरल हुआ VIDEO

IND vs AUS: पिटने पर थम्‍स अप, मूर्ख हैं स्‍टीव स्मिथ…हार पर हाहाकार, पूर्व कप्‍तान ने टीम को लगाई जमकर लताड़

यानी बाकी गेंदबाजों के मुकाबले अश्विन समय के साथ अपनी गेंदबाजी में सुधार करते रहे और जिस भी गेंदबाज से नई वैरिएशन सीखने का मौका मिला, उसे खाली नहीं जाने दिया. यही वजह है कि नागपुर टेस्ट में वो अपने से अधिक विकेट लेने वाले नाथन लॉयन से ज्यादा असरदार रहे. लॉयन 1 विकेट ले पाए तो अश्विन ने 8 विकेट झटके.

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Maheesh Theekshana, Nathan Lyon, R ashwin, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें