अश्विन ने पंड्या की एमएस धोनी से तुलना की .(Hardik pandya/instagram)
नई दिल्ली: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुए टी20 सीरीज में बेहतरीन जीत दर्ज की है. हालांकि, टीम में संजू सैमसन (Sanju Samson) और उमरान मलिक (Umran Malik) को जगह नहीं दिए जाने से फैंस नाराज थे और सोशल मीडिया पर सवाल खड़े कर रहे थे. कप्तान हार्दिक पंड्या ने सीरीज के बाद कहा कि हम जो खिलाड़ी को खिलाना चाहेंगे वो हम खिलाएंगे. हार्दिक के इस तरीके से जवाब देने की तुलना भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से की है.
हार्दिक पंड्या ने तीसरे टी20 के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, ‘पहली बात तो बाहर कौन क्या बोल रहा है. इससे हमें फर्क नहीं पड़ता है. ये मेरी टीम है, कोच और मुझे जो ठीक लगेगा, जो साइड हमें ठीक लगेगा वो हम खिलाएंगे. बहुत समय है सबको मौका मिलेगा, और जब मिलेगा तो लंबा मिलेगा. अगर ज्यादा मैच होते तो बेशक उनके लिए मौके अधिक होते. यह छोटा सीरीज था. मैं ज्यादा बदलाव में विश्वास नहीं रखता.’
VIDEO: तेजनारायण के अंदर शिवनारायण चंद्रपॉल का दिखा अक्स, पिता की तरह मैदान में लगा रहे हैं शॉट
हार्दिक पंड्या के इस तरीके से जवाब देने की तुलना अश्विन ने महेंद्र सिंह धोनी से की.
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘मुझे नहीं पता की हार्दिक थाला (धोनी) की शैली में कहना चाहते थे. क्योंकि हम सभी जानते हैं कि हार्दिक थाला के बेहद करीब हैं. सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने वाले इस सवाल को हार्दिक ने बहुत खूबसूरती से संभाला.’
बता दें कि हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान थे. रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया गया था. 2024 टी20 विश्व कप के लिए हार्दिक पंड्या कप्तानी के प्रमुख दावेदारों में एक हो सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hardik Pandya, India vs new zealand, Ms dhoni, Ravichandran ashwin
लखनऊ में लगेगी रिकॉर्ड की झड़ी! सूर्य, पंड्या, किशन ऐतिहासिक उपलब्धि के करीब, मैच शुरू होने से पहले जान लें सबकुछ
3 लोगों से मिला धोखा, 1 के लिए तो 10 साल तक करती रहीं इंतजार; फिर भी कुंवारी रह गईं तब्बू
6 लाख में इससे अच्छी SUV नहीं मिल सकती, यकीन न हो तो, देख लीजिए तस्वीरें, आप भी कहेंगे क्या चीज है!