रांची (Ranchi) में टीम इंडिया ने अब तक 2 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले हैं. टीम को दोनों में जीत मिली है. आर अश्विन अभी 3 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. जसप्रीत बुमराह ने रांची में सबसे अधिक 4 विकेट लिए हैं. लेकिन वे सीरीज से बाहर हैं. अश्विन ने पहले मैच में 2 विकेट लिए थे. ऐसे में वे यदि दूसरे मैच में भी ऐसा करते हैं तो सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं. (AFP)
नई दिल्ली. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर एनर्जी से भरपूर नजर आते हैं. उनके नाम बल्लेबाजी के कई रिकॉर्ड दर्ज हैं और यही कारण है कि उनकी तुलना भी दिग्गजों से होती है. विराट मैदान और उसके बाहर भी काफी एक्टिव नजर आते हैं. टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कहा है कि विराट का ‘एनर्जी लेवल’ काफी बेहतरीन है और उनके इस पहलू को देखकर उन्हें भी जलन होती है.
विराट कोहली आज यानी 5 नवंबर 2021 को अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. दुनिया भर के कई दिग्गज क्रिकेटरों और इस खेल के विशेषज्ञों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. इसी कड़ी में रविचंद्रन अश्विन ने भी कोहली के बारे में अपने विचार रखे हैं और उनके ऊर्जा स्तर के बारे में बात की. स्टार स्पोर्ट्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से उनका एक वीडियो भी शेयर किया गया है.
इसे भी देखें, गेल, पोलार्ड, ब्रावो, रसेल की नाकामी दे गई बड़ा सबक, भारत के लिए सीख लेने का मौका
अश्विन ने कहा, ‘विराट कोहली लाल गेंद के फॉर्मेट में एक बेहतरीन कप्तान हैं. उनके साथ खेलने के बाद मैं कह सकता हूं कि वह अपने दिल से खेलते हैं.’ अश्विन ने विराट के ऊर्जा स्तर की सराहना की जो भारतीय कप्तान मैच के दौरान भी दिखाते हैं, भले ही परिस्थितियां उनके पक्ष में ना भी हों. उन्होंने कहा, ‘कभी-कभी, जब मैं विराट को टीम की अगुआई करते देखता हूं, तो मुझे लगता है कि वह इतनी ऊर्जा कहां से लाते हैं. मैं वास्तव में मैदान पर और बाहर विराट के ऊर्जा स्तर से ईर्ष्या करता हूं.’
A phenomenal leader, a dedicated player and the source of Team India’s energy! 👑
Drop a ❤️ if you agree with @ashwinravi99‘s take on @imVkohli and #FollowTheBlues today:
12 PM | Star Sports Network pic.twitter.com/cI9vgihJY5
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 5, 2021
टीम इंडिया के इस सीनियर खिलाड़ी ने कहा कि यह बात दुनिया भर में जानी जाती है कि कोहली हमेशा मैदान पर जोशीले अंदाज में दिखते हैं. यह उनके साथ खेलने वाले खिलाड़ियों को ही नहीं बल्कि विपक्षी टीम भी मानती है. हालांकि कोहली अभी तक अपने करियर में एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं लेकिन उनकी बल्लेबाजी के कायल विदेशी टीमों के भी कई दिग्गज हैं.
.
Tags: Ashwin, Captain Virat Kohli, Cricket news, Indian Cricket Team, Ravichandran ashwin, Virat Kohl