नई दिल्ली. 70 मैचों में 362 टेस्ट विकेट लेने वाले आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अबतक अपने करियर में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है. वो अपने करियर में हर फॉर्मेट में एक हजार से ज्यादा विकेट ले चुके हैं. अश्विन ने ये कामयाबी अपनी सटीक लाइन-लेंथ और गेंदबाजी में विविधता के चलते हासिल की है. अश्विन कई तरह की गेंद फेंकने के लिए जाने जाते हैं. उनके तरकश में एक तीर कैरम बॉल का है, जिसपर अकसर बल्लेबाज चकमा खाते दिखते हैं. अश्विन ने अपनी इसी कैरम बॉल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. अश्विन ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने कैरम बॉल एक टेनिस बॉल क्रिकेटर से सीखी थी.

अश्विन ने एक टॉक शो में किया बड़ा खुलासा
अश्विन ने किससे सीखी कैरम बॉल?
आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने
क्रिकबज के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में खुलासा किया कि उन्होंने कैरम बॉल फेंकने की कला उनके साथ पार्क में खेलने वाले एक टेनिस बॉल क्रिकेटर से सीखी थी. अश्विन ने कहा, 'मैं पहली बार जब टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलने गया तो मैं बल्लेबाजी कर रहा था. वहां पर एक लड़का था जो गजब के एक्शन के साथ गेंदबाजी कर रहा था. उसकी गेंद हवा में अंदर आ रही थी और वो लगातार गेंद को दोनों ओर घुमा रहा था. मुझे नहीं पता कि आज वो लड़का कहां है लेकिन मैंने उसके जैसा गेंदबाज आजतक नहीं देखा.' अश्विन ने आगे बताया, 'उसका नाम एसके था. उसी से मैंने कैरम बॉल सीखी थी.'

अश्विन ने अपने करियर में एक हजार से ज्यादा विकेट लिये हैं
अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने खुलासा किया कि वो टेनिस बॉल से काफी अच्छा खेलते थे लेकिन उस गेंदबाज ने उनके होश उड़ा दिए थे. अश्विन ने कहा, 'मेरा टेनिस क्रिकेट में बड़ा नाम था लेकिन उस गेंदबाज ने अपनी कला से मुझे नचाया. इसके बाद मैंने उस लड़के से गेंदबाजी सीखी. मैं रोजाना सुबह उस लड़के से कैरम बॉल सीखने जाता था, वो 10-15 दिन मुझे हर सुबह कैरम बॉल सिखाने आया.' इसी शो में आर अश्विन ने ये भी खुलासा किया था कि उन्हें टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल खेलने से रोकने के लिए अगवा तक कर लिया था.

आर अश्विन न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में दिखाएंगे जलवा
अश्विन फिलहाल न्यूजीलैंड हैं और 21 फरवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए तैयारियों में जुटे हैं. बता दें अश्विन अब टेस्ट फॉर्मेट में ही खेलते दिखते हैं ऐसे में उनके लिए न्यूजीलैंड में होने वाले दो टेस्ट मैच में खुद को साबित करना और अहम हो जाता है.
सामने आया 'गंदे जश्न' का सच, एक साल से नफरत पाले बैठे थे बांग्लादेशी.
Tags: India National Cricket Team, Ravichandran ashwin, Sports news
FIRST PUBLISHED : February 17, 2020, 07:29 IST