सिराज ने टपकाया कैच तो दर्द से चीख पड़ा रॉकस्टार. (AFP)
नई दिल्ली. आखिरी वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के रॉकस्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) गेंदबाजी में काफी कारगर साबित हुए हैं. ब्लू टीम के अन्य गेंदबाज जहां विपक्षी टीम के खिलाफ शुरूआती ओवरों में महंगे साबित हो रहे थे. वहीं उन्होंने दुसरे छोर से बिल्कुल कसी हुई गेंदबाजी की और अपने 10 ओवरों के स्पेल में 3.40 की इकोनॉमी से महज 34 रन खर्च किए. हालांकि इस बीच उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी. एक समय ऐसा आया जब वह एक विकेट प्राप्त कर सकते थे, लेकिन स्क्वायर लेग पर तैनात मोहम्मद सिराज के कैच टपकाने से वह यह सफलता प्राप्त करने से चूक गए.
दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा ने पारी का 20वां ओवर रवींद्र जडेजा के हाथ में थमाया. अनुशानित ढंग से गेंदबाजी कर रहे जडेजा के खिलाफ मध्यक्रम में डेविड वॉर्नर ने स्वीप शॉट के जरिए बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया. हालांकि वह इसमें पूरी तरह से विफल रहे. गेंद उनके बल्ले का उपरी किनारा लेते हुए बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर चली गई. इस बीच सिराज ने दौड़ लगाते हुए मुश्किल कैच को लपकने का प्रयास किया, लेकिन वह इसमें पूरी तरह से विफल रहे.
— Main Dheet Hoon (@MainDheetHoon69) March 22, 2023
यह भी पढ़ें- ‘महफिल जमा दिए गुरु’: कोहली ने अपने डांस से उड़ाया गर्दा, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है Video
सिराज द्वारा टपकाए गए इस कैच का दर्द जडेजा के चेहरे पर साफतौर पर देखा गया. उन्होंने बीच मैदान में चीखते हुए अपने दर्द को लोगों के सामने उजागर किया. आखिरी वनडे मुकाबले में जडेजा की शानदार गेंदबाजी की चारो तरफ जमकर सराहना हो रही है. कमेंट्री के दौरान पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी उनसे काफी खुश नजर आए.
.
Tags: India vs Australia, Mohammed siraj, Ravindra jadeja, Team india
सुनील गावस्कर ने WTC Final के लिए चुनी प्लेइंग XI, दोहरा शतक जड़ने वाले बैटर को किया बाहर! किसे दिया मौका?
डेटिंग रुमर के बीच पहली बार साथ दिखे नव्या नवेली-सिद्धांत, ट्विनिंग देख चौंके लोग, एक बोला- 'क्यूट जोड़ी है'
'आदिपुरुष' ने पहले ही कमा लिए 432 करोड़! प्रभास पर जून में लगा है 1000cr का दांव, ओपनिंग डे पर इतना रहेगा कलेक्शन