रवींद्र जडेजा ने घुटने की सर्जरी से कमबैक करने के बाद अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. (AP)
नई दिल्ली. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को मुंबई वनडे में 5 विकेट से हराया. इस मैच में भारत ने एक वक्त 40 रन के भीतर 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद केएल राहुल ने रवींद्र जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए नाबाद 108 रन की साझेदारी की और भारत ने मैच जीतकर 3 वनडे की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. भारत की जीत में केएल राहुल की पारी जितनी अहम रही, उतनी ही कीमती जडेजा की बल्लेबाजी भी रही. उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए केएल राहुल के साथ साझेदारी की और टीम इंडिया को जीत दिलाने के बाद ही दम लिया.
रवींद्र जडेजा को पिछले साल एशिया कप में घुटने में चोट लग गई थी. इसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी और इस ऑलराउंडर को करीब 6 महीने क्रिकेट मैदान से दूर रहना पड़ा. हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के साथ ही जडेजा दोधारी तलवार बन गए हैं. वो सिर्फ गेंद से ही विपक्षी पर वार नहीं कर रहे, बल्कि बल्ले से तगड़ा प्रहार कर रहे. जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ही इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक किया और नागपुर में हुए पहले ही टेस्ट में जबरदस्त प्रदर्शन किया. रवींद्र जडेजा ने इस मैच में 7 विकेट लेने के साथ 70 रन की पारी खेली थी. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था और अब 9 महीने बाद अपने कमबैक वनडे में भी प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
कमबैक के बाद दोधारी तलवार बने जडेजा
रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में हुए पहले वनडे में 45 रन बनाने के साथ 46 रन देकर 2 विकेट भी लिए थे और ये दोनों ही विकेट धाकड़ बल्लेबाजों के थे. यानी जब से उन्होंने वापसी की है, वो गेंद और बल्ले दोनों से टीम की जीत में काम आ रहे. फिर चाहें बात टेस्ट की हो या वनडे की. दोनों ही फॉर्मेट में कमबैक के बाद जडेजा फिट और हिट नजर आ रहे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 22 विकेट झटके थे
रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट में 161 ओवर गेंदबाजी की और 18.86 की औसत से कुल 22 विकेट लिए. भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में सिर्फ 2 ही गेंदबाज ऐसे थे, जिन्होंने मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया, उसमें से जडेजा एक थे. कम से कम 150 टेस्ट विकेट लेने वाले 13 बाएं हाथ के स्पिनरों में से जडेजा( 24.40) से बेहतर औसत किसी का नहीं है. ये आंकड़े इतना बताने के लिए काफी कम हैं, एक गेंदबाज के रूप में वो कितने असरदार हैं और मैच विनर हैं.
बीच आईपीएल में छोड़नी पड़ी थी कप्तानी
इस भारतीय ऑलराउंडर के लिए पिछला साल बहुत अच्छा नहीं रहा था. आईपीएल 2022 से 2 दिन पहले ही महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ने के कारण जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनाया गया था. लेकिन जडेजा कप्तानी में कमाल नहीं दिखा पाए और सीएसके ने शुरुआती 8 में से 6 मैच गंवा दिए थे. इसके बाद, रवींद्र जडेजा को बीच सीजन में ही धोनी को दोबारा कप्तानी सौंपनी पड़ी थी.
दूसरे वनडे में चंद घंटों का वक्त, टीम इंडिया के सामने 3 मुश्किलें, रोहित शर्मा को लेना होगा फैसला!
जडेजा चोट के कारण बाकी मैच नहीं खेल पाए थे. इसके बाद इस ऑलराउंडर और सीएसके मैनेजमेंट के बीच अनबन की भी काफी खबरें आईं थीं. दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था. कई महीनों तक ये विवाद गरमाया रहा. इसके बाद एशिया कप के दौरान जडेजा को घुटने में चोट लग गई और वो 6 महीने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो गए. लेकिन, अब लौटे हैं तो रुकने का नाम ही नहीं ले रहे और दोधारी तलवार की तरह चल रहे. इसे देखते हुए तो यही लग रहा कि जो भी सामने आएगा, उसका कटना तय है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Australia, IPL, KL Rahul, Ravindra jadeja
इस DM की हो रही है तारीफ... 5 टीवी मरीजों को लिया गोद, 6 महीने तक खानपान से लेकर दवाई का उठाएंगे खर्चा
नानी की 'दसारा' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, 16 सीन्स को किया डिलीट, 'भोला' को पछाड़ पाएगी फिल्म?
Chaitra Navratri 2023 : मध्य प्रदेश के ये 7 मंदिर हैं प्रसिद्ध, देवी के चमत्कार का मिलता है वर्णन, दर्शन के लिए जरूर जाएं