IND vs AUS: जीत के बाद रविंद्र जडेजा ने याद की धोनी की सलाह, बोले- मैं हमेशा याद रखता हूं

रविंद्र जडेजा ने 50 गेंदों में 66 रन की पारी खेली. (Ravindra jadeja/Twitter)
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और रविंद्र जडेजा Ravindra Jadeja की दमदार पारियों की वजह से भारत तीसरा वनडे जीतकर व्हाइटवॉश होने से बचा. इस मैच में रविंद्र जडेजा ने एक बार फिर से अपना ऑलराउंड परफॉर्मेंस दिखाया. मैच के बाद जडेजा ने महेंद्र सिंह धोनी की सलाह को भी याद किया.
- News18Hindi
- Last Updated: December 3, 2020, 4:35 PM IST
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मैच कैनबरा में खेला गया. इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से मात दी. हालांकि, पहले दोनों वनडे मैच में हारने की वजह से भारत सीरीज पहले ही हार चुका था. लेकिन हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और रविंद्र जडेजा Ravindra Jadeja की दमदार पारियों की वजह से भारत तीसरा वनडे जीतकर व्हाइटवॉश होने से बच गया. इस मैच में रविंद्र जडेजा ने एक बार फिर से अपना ऑलराउंड परफॉर्मेंस दिखाया. मैच के बाद जडेजा ने महेंद्र सिंह धोनी की सलाह को भी याद किया.
विराट कोहली एंड कंपनी ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को पराजित करके पिछली दो हारों का बदला ले लिया. जडेजा और हार्दिक पंड्या की पारियों ने टीम इंडिया को कुछ गौरव के पल मुहैया कराए. मैच के बाद रविंद्र जडेजा ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के ट्रेडमार्क स्टाइल को याद करते हुए सोनी स्पोर्ट्स पर धोनी की सलाह को याद किया.
IND vs AUS: अंतिम टी20 के लिए दर्शकों से खचाखच भरा होगा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने इस इंटरव्यू में रविंद्र जडेजा से पूछा, ''यदि भारतीय बल्लेबाज खेल के दौरान धोनी द्वारा अपनाए गए नजरिये को अपनाते तो क्या इससे टीम को फायदा होता?'' इस पर रविंद्र जडेजा ने कहा, ''बिल्कुल सही, माही भाई लंबे समय तक टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले हैं. उन्होंने एक पैटर्न सैट किया कि जो भी बल्लेबाज खेल रहे हैं वे लंबी भागीदारी करें. एक बार सेट होने के बाद वे लंबे शॉट्स की कोशिश करें.''अगले साल IPL में 2 नई टीमों की होगी एंट्री! BCCI की AGM लिया जा सकता है आखिरी फैसला: रिपोर्ट
गौरतलब है कि जडेजा इंडियन प्रीमियर लीग में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स के अहम सदस्य हैं. बायें हाथ के खिलाड़ी जडेजा ने इस बात का खुलासा किया कि धोनी हमेशा उन्हें यह सलाह देते थे कि मैच को लंबा चलाओ, अंत तक ले जाओ. जडेजा ने कहा, ''मेरी राय में इस तरह की परिस्थितियों में मैं हमेशा उनकी सलाह याद रखता हूं. मैं अंतिम चार पांच ओवरों में अधिकतम रन बनाने की कोशिश करता हूं.''
बता दें कि जडेजा पंड्या के साथ आए और दोनों ने तीसरे वनडे में 21 साल पुरानी सबसे लंबी भागीदारी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. पंड्या ने 76 गेंदों पर 92 और जडेजा ने 50 गेंदों में 66 रन की पारी खेली. उन्होंने कहा, ''आज भी वही स्थिति थी, हार्दिक और मैं लगातार बात कर रहे थे. हमने तय किया कि अंतिम पांच ओवरों में हम बड़े शॉट्स खेलेंगे. हमारी योजना सफल रही.''
विराट कोहली एंड कंपनी ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को पराजित करके पिछली दो हारों का बदला ले लिया. जडेजा और हार्दिक पंड्या की पारियों ने टीम इंडिया को कुछ गौरव के पल मुहैया कराए. मैच के बाद रविंद्र जडेजा ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के ट्रेडमार्क स्टाइल को याद करते हुए सोनी स्पोर्ट्स पर धोनी की सलाह को याद किया.
IND vs AUS: अंतिम टी20 के लिए दर्शकों से खचाखच भरा होगा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने इस इंटरव्यू में रविंद्र जडेजा से पूछा, ''यदि भारतीय बल्लेबाज खेल के दौरान धोनी द्वारा अपनाए गए नजरिये को अपनाते तो क्या इससे टीम को फायदा होता?'' इस पर रविंद्र जडेजा ने कहा, ''बिल्कुल सही, माही भाई लंबे समय तक टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले हैं. उन्होंने एक पैटर्न सैट किया कि जो भी बल्लेबाज खेल रहे हैं वे लंबी भागीदारी करें. एक बार सेट होने के बाद वे लंबे शॉट्स की कोशिश करें.''अगले साल IPL में 2 नई टीमों की होगी एंट्री! BCCI की AGM लिया जा सकता है आखिरी फैसला: रिपोर्ट
गौरतलब है कि जडेजा इंडियन प्रीमियर लीग में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स के अहम सदस्य हैं. बायें हाथ के खिलाड़ी जडेजा ने इस बात का खुलासा किया कि धोनी हमेशा उन्हें यह सलाह देते थे कि मैच को लंबा चलाओ, अंत तक ले जाओ. जडेजा ने कहा, ''मेरी राय में इस तरह की परिस्थितियों में मैं हमेशा उनकी सलाह याद रखता हूं. मैं अंतिम चार पांच ओवरों में अधिकतम रन बनाने की कोशिश करता हूं.''
View this post on Instagram
बता दें कि जडेजा पंड्या के साथ आए और दोनों ने तीसरे वनडे में 21 साल पुरानी सबसे लंबी भागीदारी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. पंड्या ने 76 गेंदों पर 92 और जडेजा ने 50 गेंदों में 66 रन की पारी खेली. उन्होंने कहा, ''आज भी वही स्थिति थी, हार्दिक और मैं लगातार बात कर रहे थे. हमने तय किया कि अंतिम पांच ओवरों में हम बड़े शॉट्स खेलेंगे. हमारी योजना सफल रही.''