होम /न्यूज /खेल /Ranji Trophy: क्या फिर बरसेगा रवींद्र जडेजा का कहर? ट्विटर पर शेयर की गेंद की तस्वीर

Ranji Trophy: क्या फिर बरसेगा रवींद्र जडेजा का कहर? ट्विटर पर शेयर की गेंद की तस्वीर

रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की है. (Ravindra Jadeja Instagram)

रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की है. (Ravindra Jadeja Instagram)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत अगले महीने में होगी. रवींद्र जडेजा ने उससे पहले रणजी में अपनी खतरनाक फ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

रवींद्र जडेजा सर्जरी के बाद पहला मैच रणजी में खेल रहे हैं.
जडेजा की वापसी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में होगी.

नई दिल्ली. एक तरफ टीम इंडिया को एक के बाद एक प्रतिभाशील खिलाड़ी मिल रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी वापसी का तीर छोड़ दिया है. लगभग 6 महीने से टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार ऑलराउंडर ने रणजी में कहर बरसा दिया. उन्होंने अपनी पूरानी लय में आने के लिए महज एक पारी खर्च की. एक या दो नहीं जडेजा ने 7 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

चोट से रिकवर होने के बाद बीसीसीआई ने जडेजा को रणजी ट्रॉफी में उतारने का फैसला किया. सौराष्ट्र और तमिलनाडु के बीच हुए मैच की पहली पारी में जडेजा शांत रहे. सभी की नजरें उनपर गढ़ी हुई थीं. पहली पारी में उनके हाथ केवल एक सफलता लगी. उनके बल्ले से भी महज 15 रन ही निकले. उसके बाद आती है दूसरी पारी. जिसमें शुरू से ही सौराष्ट्र के कप्तान ने कहर बरसाना शुरू कर दिया. एक के बाद एक उन्होंने 7 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद जडेजा ने एक गेंद के साथ ट्वीट किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

सीजन की पहली चेरी- रवींद्र जडेजा

स्टार ऑलराउंडर ने ट्विटर पर उसी गेंद की फोटो शेयर की, जिससे उन्होंने 7 विकेट झटके. उस गेंद पर जडेजा का रिकॉर्ड लिखा हुआ है. उन्होंने 17.1 ओवर में 53 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए. वहीं, कैप्शन में जडेजा ने लिखा, ‘सीजन की पहली चेरी’. उनके कैप्शन लगता है कि आने वाले मुकाबलों में भी वह फिर दूसरी चेरी दिखाएंगे.

Ravindra Jadeja Tweet

Ravindra Jadeja की वापस आई प्रचंड फॉर्म…अकेले पूरी टीम पर भारी, तमिलनाडु में विकेटों की पतझड़

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में होगी वापसी

जडेजा ने पिछले साल अगस्त से टीम इंडिया के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेला है. हालांकि, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उन्हें चुना गया है. उनकी आक्रामक गेंदबाजी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में टीम के लिए बड़ा योगदान दे सकते हैं.

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Ranji Trophy, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें