बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा वापसी कर रहे हैं. (BCCI Twitter)
नई दिल्ली. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (India vs Australia) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए पूरी तरह से तैयार है. पिछले साल से ही टीम इंडिया के लिए इंजरी एक बड़ी समस्या बनी हुई है. चाहे हम स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की बात करें या फिर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की. दोनों ही खिलाड़ियों के न होने से ब्लू आर्मी को बड़ा घाटा हुआ है. हालांकि, अब 5 महीने बाद जडेजा की वापसी के बाद भारत ने राहत की सांस ली है.
रवींद्र जडेजा पिछले 5 महीनों से घुटने की सर्जरी के कारण क्रिकेट से दूर रहे. नए साल तक स्टार ऑलराउंडर फिट हो चुके थे. लेकिन टीम इंडिया में वापसी से पहले उन्हें घरेलू क्रिकेट में आजमाया गया था. उन्होंने एक ही मैच में अपनी क्षमता दिखाई और अब ऑस्ट्रेलिया के छक्के छुड़ाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. पीछे जाएं तो जडेजा के लिए पांच महीने कैसे गुजरे ये किसी को भी पता नहीं है. लेकिन वापसी से पहले जडेजा ने अपने इस अनुभव को भी शेयर कर दिया है.
सफर में काफी उतार चढ़ाव रहा है- रवींद्र जडेजा
बीसीसीआई द्वारा शेयर किए हुए वीडियो में जडेजा ने कहा, ‘मैं बहुत उत्तेजित हूं और अच्छा लग रहा है कि 5 महीने से ज्यादा समय के बाद में इंडियन जर्सी में हूं. मैं खुशकिस्मत हूं कि वापस मौका मिला है. सफर में काफी उतार चढ़ाव रहे क्योंकि 5 महीने आप क्रिकेट से दूर रहते हैं तो यह आसान नहीं है. एनसीए में जो फिजियो और ट्रेनर थे उन्होंने मेरे घुटने पर काफी मेहनत की है. संडे को छुट्टी वाले दिन भी आकर उन्होंने मुझे समय दिया. मैं खुश हूं कि एक मैच खेलने के बाद यहां हूं. सभी के साथ तैयारी कर रहा हूं तो अच्छा लग रहा है. उम्मीद है यहां से आगे जो भी होगा अच्छा होगा.’
क्या हनुमा विहारी अपने करियर पर लगाना चाहते हैं विराम? अब किया हैरान करने वाला खुलासा
Excitement of comeback 👌
Story behind recovery 👍
Happiness to wear #TeamIndia jersey once again 😊All-rounder @imjadeja shares it all as India gear up for the 1⃣st #INDvAUS Test 👏 👏 – By @RajalArora
FULL INTERVIEW 🎥 🔽https://t.co/wLDodmTGQK pic.twitter.com/F2XtdSMpTv
— BCCI (@BCCI) February 5, 2023
श्रेयस अय्यर भी पिछले कई दिनों से हैं चोटिल
टेस्ट टीम के काफी अहम और विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम के साथ नहीं हैं. उनका घाव टीम इंडिया भर नहीं पाई थी कि श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए. दोनों ही खिलाड़ी 2021 में टीम के लिए काफी अहम बैटर थे. हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि अय्यर की वापसी दूसरे टेस्ट में हो जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Ravindra jadeja, Team india
बागेश्वर धाम सरकार: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में राजस्थान में जंगी प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे समर्थक
Top Engineering Colleges : किस इंजीनियरिंग कोर्स के लिए कौन सा कॉलेज है बेस्ट ? क्या है वर्ल्ड रैंकिंग ?
18 की उम्र में मां-बाप की मर्जी से की शादी, फिर 8 साल बड़े Jr NTR से हुआ प्यार, अब 2 बच्चों की मां...