रीवाबा जडेजा ने विधायक पद की शपथ ली (Ravindra Jadeja/Twitter)
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा ने विधानसभा के पहले सत्र में विधायक पद की शपथ ले ली है. रवींद्र जडेजा ने शपथ लेते हुए अपनी पत्नी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. इसके अलावा अपनी पत्नी रीवाबा की तस्वीर शेयर करते हुए रवींद्र जडेजा ने कुछ ऐसा लिख दिया है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. गुजरात की जामनगर उत्तर विधानसभा सीट से क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार कर्षनभाई कर्मूर को हराया था.
निर्वाचन आयोग के अनुसार, रिवाबा को जहां 77,630 वोट मिले, वहीं आप के कर्मूर के खाते में 31,671 वोट आए. कांग्रेस के बिपेंद्र सिंह जडेजा 22,180 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे. जामनगर उत्तर सीट पर रोचक मुकाबला था. रवींद्र जडेजा ने इस सीट पर अपनी पत्नी के लिए जमकर प्रचार किया था. बता दें कि रवींद्र जडेजा चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं. अब पत्नी के शपथ लेने के बाद रवींद्र जडेजा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. जडेजा ने अपनी पत्नी की तस्वीर अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर की है.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने भारत आकर रचाई मेंहदी, सूर्यकुमार यादव के लिए कर चुकी हैं खास ट्वीट
रवींद्र जडेजा ने पीले रंग की साड़ी पहने अपनी पत्नी रीवाबा की तस्वीर शेयर करते हुए बेहद खूबसूरत कैप्शन दिया है. जडेजा ने लिखा है, ”नमस्ते!! अब मुझे आपका परिचय देने की जरूरत नहीं है. आपकी अपनी पहचान है. लंबा रास्ता तय करना है #mlagujarat #78NorthJamnagar
इससे पहले जडेजा ने अपनी पत्नी के विधानसभा में शपथ लेने की भी दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इन दोनों तस्वीरों को शेयर करते हुए जडेजा ने गुजराती में लिखा था, ”गुजरात विधानसभा के स्पीकर माननीय श्री योगेशभाई पटेल के सामने आज रीवाबा ने गुजरात विधानसभा में जामनगर (उत्तर) के 78 विधायक के रूप में शपथ ली. इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्रभाई पटेल सहित मंत्री, नवनियुक्त विधायक एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.”
बता दें कि रवींद्र जडेजा बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज दोनों में शामिल थे. लेकिन अनफिट होने की वजह से वह वनडे के बाद टेस्ट सीरीज से भी ड्रॉप हो गए थे. अब देखना होगा कि क्या वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में वापसी कर पाएंगे या नहीं? भारत को घर में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जनवरी में खेलनी है. 2023 के श्रीलंका के भारत में दौरे में छह मैचों की सीमित ओवरों की सीरीज शामिल होगी, जिसमें तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल शामिल हैं.
टी20 मैच क्रमश: 3, 5 और 7 जनवरी को मुंबई, पुणे और राजकोट में खेले जाएंगे. वहीं, वनडे मैच क्रमशः 10, 12 और 15 जनवरी को गुवाहाटी कोलकाता और त्रिवेंद्रम में खेले जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat Chunav Result 2022, Indian Cricketer, Ravindra jadeja