नई दिल्ली. IPL 2022 में फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plesis) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की कमान संभालते नजर आएंगे. उन्हें हाल ही में टीम का नया कप्तान बनाया गया है. वो लीग के लिए भारत पहुंच चुके हैं और 3 दिन क्वारंटीन में बिताने के बाद उन्होंने नेट्स पर अभ्यास शुरू कर दिया है. डुप्लेसी ने पहले ही नेट सेशन में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया. वो नेट्स में लंबे-लंबे शॉट्स मारते नजर आए. उन्होंने 9 टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. डुप्लेसी की प्रैक्टिस का एक वीडियो आरसीबी ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इसमें बल्लेबाजी के साथ-साथ वो टीम के खिलाड़ियों, कोच से भी बात करते नजर आ रहे हैं.
फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plesis) ने आरसीबी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अपनी बल्लेबाजी को लेकर खुलकर बात की. डुप्लेसी ने कहा, पहले दिन बहुत ज्यादा आक्रामक नहीं होना चाहता था. इसलिए थोड़ी-बहुत स्ट्रेचिंग और रनिंग की. 3 दिन के क्वारंटाइन के बाद बस अपनी चीजों को दोबारा से एक लय में लाने की शुरुआत की. गेंद पर बल्ले को महसूस करने के लिए थ्रो-डाउन करके इसकी शुरुआत की. फिर तेज और स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ कुछ गेंदें खेलीं.
We followed @faf1307 around during his first-ever practice session with RCB and asked him about his #IPL2022 preparations and his thoughts after meeting some of the other members of the RCB squad, on @KreditBee presents Bold Diaries.#PlayBold #WeAreChallengers #Mission2022 pic.twitter.com/OLHB40BS4X
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 19, 2022
डुप्लेसी ने टीम के खिलाड़ियों से बात की
आरसीबी के नए कप्तान डुप्लेसी ने इस दौरान टीम के कई खिलाड़ियों से भी बात की. उन्होंने समझने की कोशिश की वो किस तरह से आईपीएल 2022 के लिए अभ्यास कर रहे हैं. वहीं, इस दिग्गज ने टीम के कोच संजय बांगड़ और आरसीबी के डायरेक्टर माइक हेसन से भी काफी देर चर्चा की.
फाफ डुप्लेसी पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेले थे और उन्होंने टीम को चैम्पियन बनाने में अहम रोल निभाया था. डुप्लेसी ने आईपीएल 2021 में 16 मैच में 633 रन बनाए थे.
शोएब अख्तर मौजूदा दौर के क्रिकेट से मायूस, ICC को दिए दो बड़े सुझाव
Asia Cup 2022: एशिया कप के आयोजन की तारीख आई सामने, भारत और पाकिस्तान में होगी रोचक भिड़ंत
बता दें कि आरसीबी आईपीएल 2022 के अपने अभियान का आगाज 27 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ करेगी. यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम का दूसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर 30 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Faf du Plessis, IPL 2022, Rcb