होम /न्यूज /खेल /IPL 2021: RCB ने 15 करोड़ में जिस गेंदबाज को खरीदा था, उसने अपनी यॉर्कर से बल्ला दो हिस्सों में तोड़ा

IPL 2021: RCB ने 15 करोड़ में जिस गेंदबाज को खरीदा था, उसने अपनी यॉर्कर से बल्ला दो हिस्सों में तोड़ा

RCB के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने मुंबई की पारी के 19वें ओवर में यॉर्कर से क्रुणाल पंड्या का बल्ला तोड़ दिया. (ipl twitter)

RCB के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने मुंबई की पारी के 19वें ओवर में यॉर्कर से क्रुणाल पंड्या का बल्ला तोड़ दिया. (ipl twitter)

RCB के 6 फीट 8 इंच लंबे गेंदबाज काइल जेमिसन (Kyle Jamieson) ने अपनी यॉर्कर से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के क्रुणाल ...अधिक पढ़ें



    नई दिल्ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मुंबई इंडियंस(MI) को एक रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हरा दिया. मुंबई 2013 से लगातार 9वीं बार आईपीएल का ओपनिंग मैच हारा. इस मैच में आरसीबी को आखिरी गेंद पर जीत के लिए एक रन चाहिए था. गेंदबाजी में कमाल दिखाने वाले हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए विजयी रन हासिल कर लिया. इस मैच में मुंबई की पारी के दौरान जब क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) बल्लेबाजी कर रहे थे तो एक दिलचस्प वाकया हुआ. आरसीबी की ओर से खेल रहे 6 फीट 8 इंच ऊंचे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन (Kyle Jamieson) की यॉर्कर पर शॉट मारने के चक्कर में क्रुणाल का बल्ला ही टूट गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

    इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की. मुंबई की पारी के 19वें ओवर में जेमिसन गेंदबाजी के लिए आए. ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने यॉर्कर फेंकी. उसे मारने के चक्कर में क्रुणाल अपना बल्ला ही तोड़ बैठे. बैट का हैंडल उनके हाथ में रह गया और बाकी हिस्सा टूट गया. खुद क्रुणाल भी ये देखकर हैरान हो गए थे.




    जेमिसन को आरसीबी ने 15 करोड़ में खरीदा था
    बता दें कि इस साल आईपीएल नीलामी में आरसीबी ने जेमिसन को 15 करोड़ रुपए में खरीदा था. जेमिसन पैट कमिंस के बाद आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज बने थे. पिछले सीजन में कमिंस को 15.50 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा था. जेमिसन का बेस प्राइस सिर्फ 75 लाख रुपये था. लेकिन इस खिलाड़ी पर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिलचस्पी दिखाई, अंत में विराट एंड कंपनी ने बाजी मार ली थी. करीब 7 फीट लंबे इस गेंदबाज ने भारत के खिलाफ ही 2020 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था.

    हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हुई टी20 और वनडे सीरीज में भी जेमिसन ने किफायती गेंदबाजी की थी. उन्होंने वनडे सीरीज में दो विकेट लिए थे. वहीं, अपने पहले ही आईपीएल मैच में जैमिसन ने 4 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

    हर्षल मुंबई के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज
    अगर मैच की बात करें तो आरसीबी ने जीत के लिए मिले 160 रन के लक्ष्य को आखिरी गेंद पर हासिल किया. आरसीबी के लिए एबी डिविलियर्स ने सबसे ज्यादा 27 गेंद पर 48 रन बनाए. वहीं, ग्लेन मैक्सवेल ने 39 और कप्तान विराट कोहली ने 33 रन की पारी खेली. आरसीबी के लिए तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट लिए. वो मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी हैं.

    Tags: Cricket news, IPL RCB vs MI, Krunal pandya, Kyle Jamieson

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें