मुंबई. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम आईपीएल 2022 का अपना सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला खेल रही है. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए उसे यह मैच जीतना जरूरी है. मैच में (RCB vs GT) गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. समाचार लिखे जाने तक पावरप्ले के पहले 6 ओवर में आरसीबी के खिलाफ गुजरात ने 2 विकेट पर 38 रन बना लिए हैं. ऋद्धिमान साहा 21 और हार्दिक पंड्या 0 रन बनाकर खेल रहे हैं. आरसीबी ने इससे पहले 13 में से 7 मुकाबले जीते हैं. वहीं गुजरात ने 13 में से 10 मैच में जीत दर्ज की है. यानी यह मैच दोनों का लीग राउंड का अंतिम मैच है.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शुभमन गिल 4 गेंद पर एक रन बनाकर तीसरे ओवर में आउट हुए. उनका विकेट तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड को मिला. लेकिन यह विकेट मैक्सवेल का अधिक कहा जा रहा है. उन्होंने स्लिप पर हवा में डाइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा. मैच में कमेंट्री कर रहे हभजन सिंह ने उन्हें उड़ता मैक्सी तक कह दिया. इसके बाद विराट कोहली ने उन्हें गले से लगा दिया. यह विकेट इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि गिल मौजूदा सीजन में 400 से अधिक रन बना चुके हैं.
Again a great catch@Gmaxi_32 #Maxwell #GTvRCB #RCBvGT #RCBvsGT #GTvsRCB #GT #RCB #IPL2022 #IPL pic.twitter.com/K4xIbuOjHb
— Abhishek Vijay (Anchor@News18) (@Abhi_newsanchor) May 19, 2022
एक विकेट भी झटका
ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार कैच पकड़ने के बाद अपने पहले ओवर में टीम को विकेट भी दिलाया. इस ऑफ स्पिनर बाएं हाथ के बल्लेबाज मैथ्यू वेड को एलबीडब्ल्यू आउट किया. उन्हाेंने 13 गेंद पर 16 रन बनाए. 2 चौका और एक छक्का लगाया. वेड का यह मौजूदा सीजन का 8वां मैच है, लेकिन वे अब तक एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. 14 की औसत से 114 रन बनाए हैं. यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है.
कोहली ने हरभजन से कहा- ये 2 खिताब दिलाने हैं टीम इंडिया को, लेकिन दोनों जगह पाकिस्तान है राेड़ा
आईपीएल 2022 की बात करें तो अब तक 2 टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं. इसमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल हैं. वहीं 3 टीमें मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स बाहर हो चुकी हैं. यदि आरसीबी की टीम आज का मैच जीत जाती है, तो पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद भी बाहर हो जाएंगी. ऐसे में सिर्फ 3 टीमों के बीचे बचे 2 स्पॉट के लिए लड़ाई होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Glenn Maxwell, Gujarat Titans, IPL, IPL 2022, Royal Challengers Bangalore, Shubman gill