RCB vs MI: आरसीबी और मुंबई की प्लेइंग-11 इस तरह है.
दुबई. आईपीएल 2021 के एक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस आमने-सामने हैं. मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. दोनों टीम के लिए यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है. आरसीबी ने 9 में से 5 जबकि मुंबई ने 9 में से 4 मैच जीते हैं. मौजूदा सीजन के दूसरे चरण के शुरुआती दोनों मैच में दोनों टीमों को हार मिली है.
मुंबई में हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है. दूसरी ओर आरसीबी ने तीन बदलाव किए हैं. सौरभ तिवारी की जगह पंड्या को जगह मिली है. वहीं आरसीबी ने शाहबाज अहमद, काइल जेमिसन और डेनियल क्रिस्टियन को मौका दिया है. नवदीप सैनी, हसारंगा और टिम डेविड बाहर हो गए हैं. विराट कोहली ने अंतिम मैच में मिली हार के बाद गेंदबाजों पर गुस्सा दिखाया था.
मुंबई ने 17 मैच जीते हैं
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक 28 मुकाबले खेले गए हैं. मुंबई ने 17 जबकि आरसीबी ने सिर्फ 11 मुकाबले जीते हैं. मौजूदा सीजन के एक मुकाबले में आरसीबी ने रोमांचक मैच में मुंबई को 2 विकेट से हराया था. ऐसे में आरसीबी की टीम अपने इस प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस तरह है
आरसीब की प्लेइंग-XI– विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, एस भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, डेनियल क्रिस्टियन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, काइल जेमिसन और युजवेंद्र चहल.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-XI: क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.
.
Tags: Cricket news, IPL 2021, MI vs RCB, Mumbai indians, Rohit sharma, Royal Challengers Bangalore, Virat Kohli