PAK vs ENG: इंग्लैंड के लेग स्पिनर रेहान अहमद ने कराची टेस्ट के पहले दिन दो बड़े रिकॉर्ड तोड़े. (Rehan Ahmed instagram)
नई दिल्ली. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कराची में टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जा रहा है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. यह टेस्ट पाकिस्तान और इंग्लैंड के लिए तो अहम है ही. साथ ही दोनों देशों की तरफ से खेल रहे दो खिलाड़ियों के लिए भी यह मैच खास है. दरअसल, पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद वसीम ने कराची में अपना टेस्ट डेब्यू किया, तो वहीं, इंग्लैंड की तरफ से रेहान अहमद पहला टेस्ट खेल रहे हैं और इस मैच में उतरते ही उन्होंने इतिहास रच दिया और जैसे ही उन्होंने अपना पहला टेस्ट विकेट लिए, एक और खास मुकाम उन्होंने हासिल कर लिया.
रेहान अहमद इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए. उनकी उम्र 18 साल 126 दिन है. उन्होंने 73 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. रेहान से पहले, इंग्लैंड के लिए सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड ब्रायन क्लोज के नाम था. क्लोज ने 1949 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 साल 149 दिन की उम्र में अपना पहला टेस्ट खेला था. लेकिन, रेहान ने उनको पीछे छोड़ दिया है, तो यह हुआ वो पहला रिकॉर्ड, जो रेहान ने कराची टेस्ट में उतरते ही तोड़ा है.
रेहान ने हासिल की खास उपलब्धि
रेहान ने पाकिस्तान की पहली पारी के 42वें ओवर में सऊद शकील को आउट किया. रेहान की गेंद सऊद के बल्ले का किनारा लेकर पैड से टकराते हुए हवा में उड़ी और फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर खड़े ओली पोप ने कैच लपक लिया और इस तरह रेहान ने अपना पहला टेस्ट विकेट हासिल किया और एक और रिकॉर्ड उनके नाम हो गया. वो इंग्लैंड की तरफ से सबसे कम उम्र में टेस्ट विकेट हासिलकरने वाले गेंदबाज बने. सऊद 58 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए. यह पिछली पांच टेस्ट पारियों में उनका सबसे कम स्कोर है.
रेहान का परिवार पाकिस्तान से इंग्लैंड जाकर बसा
रेहान मूल रूप से पाकिस्तान के हैं. उनका परिवार काफी सालों पहले पाकिस्तान से आकर इंग्लैंड में बस गया था. उनके पिता भी क्रिकेट खेलते थे. रेहान इस साल वेस्टइंडीज में हुए अंडर-19 विश्व कप में इंग्लैंड टीम के सदस्य थे और उन्होंने इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल निभाया था. रेहान ने 4 मैच में 12.58 की औसत से 12 विकेट लिए थे. उन्होंने अंडर-19 विश्व कप में कितनी असरदार गेंदबाजी की थी. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने टूर्नामेंट में तीन बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया था.
पहली पारी में मात्र 20 रन… पिता ने लगाई डांट तो जड़ दिया शतक.. ऐसी है युवा बैटर की कहानी
VIDEO: विराट कोहली ने टपका दिया था कैच, ऋषभ पंत कूदे, ऐसे किया बल्लेबाज का काम तमाम
अंडर-19 विश्व कप में हिस्सा लिया था
रेहान ने इसी साल अंडर-19 विश्व कप के बाद अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. उन्होंने टेस्ट डेब्यू से पहले 3 फर्स्ट क्लास मैच में 9 विकेट लिए हैं. वह लेस्टरशर की तरफ से काउंटी क्रिकेट खेलते हैं और सिर्फ लेग स्पिन गेंदबाजी ही नहीं, बल्कि बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. उन्होंने सितंबर में डर्बीशर के खिलाफ मैच में 122 रन ठोकने के साथ पांच विकेट भी लिए थे. उनके इसी प्रदर्शन से इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकुलम काफी प्रभावित हुए थे और रेहान को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला.
.
Tags: Babar Azam, Ben stokes, England, Pakistan vs England