होम /न्यूज /खेल /Women's Asia Cup Final: जीत के बाद हरमनप्रीत कौर बोली -'हमें अपने प्रदर्शन पर गर्व है'

Women's Asia Cup Final: जीत के बाद हरमनप्रीत कौर बोली -'हमें अपने प्रदर्शन पर गर्व है'

भारतीय महिला टीम ने जीता एशिया कप का फाइनल (Twitter page Bcci

भारतीय महिला टीम ने जीता एशिया कप का फाइनल (Twitter page Bcci

Womens Asia Cup Final: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने 7वीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है. टीम इंडि ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम ने एशिया कप (Asia Cup Final) के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ भारत सातवीं बार एशिया कप में चैंपियन बना. मुकाबले में भारतीय टीम की घातक गेंदबाजी देखने को मिली. टीम इंडिया ने महज 65 रनों पर ही श्रीलंका की टीम को रोक दिया. जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur), मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली गेंदबाज रेणुका सिंह (Renuka Singh) और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ रही दीप्ति शर्मा ने (Deepti Sharma) ने संवाददाता सम्मेलन में बातचीत की.

जीत के बाद रेणुका ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं क्योंकि पिछले कुछ मैचों से मैंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. मैंने अपने कोच और स्टाफ के साथ अभ्यास किया और उन्होंने मुझे वापस लय में आने में मदद की. मैंने बस अपने बेसिक्स पर फोकस किया और सफलता हासिल की. मेरी पूरी टीम ने अच्छा खेला और इसका पूरा श्रेय मेरे कप्तान, कोच और स्टाफ को जाना चाहिए’.

बता दें कि रेणुका सिंह ने इस मैच में 3 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट झटके. उन्हें इस मैच में “प्लेयर ऑफ द मैच” भी चुना गया.

T20 वर्ल्ड कप 2022 में 5 स्पिनर सबको चौंकाने के लिए तैयार

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, ‘हमें इस जीत का श्रेय गेंदबाजों और फील्डिंग को देना चाहिए. हर गेंद हमारे लिए महत्वपूर्ण थी. इसलिए हम उन्हें आसानी से रन नहीं देना चाहते थे. जिस तरह से हमने आज प्रदर्शन किया हमें उसपर गर्व है. आपको पहले विकेट को समझना होगा और उसी के अनुसार फील्डिंग लगानी होगी. हमने आज वही किया और इससे हमें बहुत मदद मिली’. इस मैच में हरमनप्रीत चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई और 11 रन बनाकर नाबाद रही.

‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ रही दीप्ति शर्मा ने कहा, ‘यहां के विकेट धीमे थे और इस टूर्नामेंट से पहले, मैंने अपनी बल्लेबाजी पर बहुत काम किया. इस तरह की बल्लेबाजी  सत्र ने वास्तव में मेरी मदद की. यह जीत हमें आगामी सीरीज में भी बहुत आत्मविश्वास देगी’.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से मैच में सबसे ज्यादा रन राणावीर ने 18 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी 15 रन तक भी नहीं बना सका. चेज करने उतरी भारतीय महिला टीम ने 8.3 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की स्मृति मंधाना ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली.

Tags: Asia cup, Deepti Sharma, Harmanpreet kaur, India vs Srilanka, Women Asia Cup

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें