होम /न्यूज /खेल /'क्या रेणुका हो सकती हैं बुमराह का रिप्लेसमेंट..' एशिया कप में भारत की जीत पर फैंस ने किया यूं रिएक्ट

'क्या रेणुका हो सकती हैं बुमराह का रिप्लेसमेंट..' एशिया कप में भारत की जीत पर फैंस ने किया यूं रिएक्ट

भारत की रेणुका सिंह ने महिला एशिया कप के फाइनल में 3 विकेट लिए. (bcci women twitter)

भारत की रेणुका सिंह ने महिला एशिया कप के फाइनल में 3 विकेट लिए. (bcci women twitter)

Women's asia cup 2022 final: रेणुका सिंह की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने महिला एशिया कप जीत लिया. भारत ने फाइनल में श ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत ने श्रीलंका को हराकर रिकॉर्ड 7वीं बार महिला एशिया कप जीता
फाइनल में भारतीय पेसर ने रेणुका सिंह ठाकुर ने 5 रन देकर 3 विकेट लिए

नई दिल्ली. हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रिकॉर्ड सातवीं बार एशिया कप जीता. भारत ने बांग्लादेश के सिलहट में हुए फाइनल में श्रीलंका को 69 गेंद रहते 8 विकेट से हरा दिया. भारत की जीत में गेंदबाजों की अहम भूमिका रही. उन्होंने श्रीलंका को 20 ओवर में सिर्फ 65 रन बनाने दिए. भारतीय बल्लेबाजों इस लक्ष्य को 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. स्मृति मंधाना ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई. उन्होंने 25 गेंद में नाबाद 51 रन की पारी खेली. इस मैच में पेसर रेणुका सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 3 ओवर में महज 5 रन देकर श्रीलंका के 3 बल्लेबाजों को आउट किया.

रेणुका सिंह ठाकुर ने एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ तीनों विकेट पावरप्ले में लिए. इस प्रदर्शन के बाद से ही क्रिकेट फैंस और दिग्गज रेणुका की जमकर तारीफ कर रहे हैं. ट्विटर पर तो यूजर्स ने उन्हें टी20 विश्व कप में चोट के कारण नहीं खेल रहे जसप्रीत बुमराह का विकल्प तक बता दिया. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, क्या हम रेणुका को बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में भारतीय टीम में शामिल कर सकते हैं? एक अन्य यूजर ने लिखा रेणुका सिंह ने बिल्कुल बुमराह की तरह गेंदबाजी की और विपक्षी टीम की कमर तोड़कर रख दी.

Women’s Asia Cup: टीम इंडिया का है ‘एशिया कप’, 8 में से 7 पर भारत का कब्जा सिर्फ एक बार ट्रॉफी से चूके

T20 World Cup: 10वें नंबर पर काबिज अफगानिस्तान की टीम सबसे युवा, जानिए टीम इंडिया कितनी जवान?

रेणुका के अलावा एशिया कप फाइनल में राजेश्वरी गायकवाड़ ने भी अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने मैच में 2 विकेट झटके. उनके अलावा स्नेह राणा को भी दो सफलता मिली. भारत ने 66 रन के लक्ष्य को 8.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. भारत के लिए शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 32 रन जोड़े. इसी स्कोर पर शेफाली 5 रन बनाकर आउट हो गईं. उनके स्थान पर आई जेमिमा रोड्रिग्स भी 2 रन बनाकर आउट हो गईं. हालांकि, एक छोर से स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी. उन्होंने महज 25 गेंद में ही 204 के स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाए. अपनी इस पारी में स्मृति ने 6 चौके और 3 छक्के जड़े.

3 विकेट लेने वाली रेणुका प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं. वहीं, टूर्नामेंट में सबसे अधिक 13 विकेट लेने वाली दीप्ति शर्मा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गईं.

Tags: Harmanpreet kaur, Smriti mandhana, Women Asia Cup, Women cricket

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें