केएल राहुल श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं. (PIC: AP)
नई दिल्ली. टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) लंबे समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझते नजर आ रहे हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भी अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है. इस प्रदर्शन के बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज को आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा. वहीं, अब ऐसा कहा जा रहा है कि टी20 फॉर्मेट में राहुल का समय समाप्त हो चुका है. भारतीय और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीन जनवरी से 3-3 मैच की टी20 और वनडे की सीरीज खेली जाएगी.
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज क के लिए अभी टीम का ऐलान नहीं हुआ है. टी20 वर्ल्ड कप में हार के बाद पुरानी चयन समिति को बर्खास्त कर दिया गया था. उनके लिए अब यह अंतिम चरण हो सकता है. नई समिति के चयन में अभी एक हफ्ता बाकी है. जिसके कारण पुराने पैनल द्वारा ही श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का चयन किया जा सकता है. पीटीआई की मानें तो राहुल को टी20 सीरीज के लिए नहीं चुने जाने की संभावना है. वर्ल्ड कप के बाद बांग्लादेश दौरे पर भी राहुल का फ्लॉप शो बरकरार रहा है.
हार्दिक पंड्या करेंगे टीम का नेतृत्व- सूत्र
सूत्र के मुताबिक, ‘अभी तक ऐसा नहीं लगता है कि रोहित शर्मा की उंगली टी20 सीरीज से पहले ठीक हो जाएगी और उस स्थिति में हार्दिक टीम का नेतृत्व करेंगे. जहां तक केएल राहुल की बात है, तो ऐसा लगता है कि उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय के दिन गिने-चुने हैं.’
विराट कोहली को दिया जा सकता है आराम
केएल राहुल ने टी20 वर्ल्ड कप में 6 मैच में 4, 9, 9, 50, 51 और 5 रन बनाए थे. इस प्रदर्शन का उनको बाहर किए जाने में अहम रोल होगा. वहीं, टी20 सीरीज के लिए सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली को भी आराम दिया जा सकता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ जिस युवा टीम को चुना गया था, कयास लगाए जा रहे हैं वही टीम श्रीलंका के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India Vs Sri lanka, KL Rahul, Team india, Virat Kohli