होम /न्यूज /खेल /WPL नीलामी में तोड़ा कमाई का रिकॉर्ड, अब वर्ल्ड कप में धोनी की तरह गेंदबाजों को तोड़ रही; अबतक आउट ही नहीं हुई

WPL नीलामी में तोड़ा कमाई का रिकॉर्ड, अब वर्ल्ड कप में धोनी की तरह गेंदबाजों को तोड़ रही; अबतक आउट ही नहीं हुई

महिला टी20 वर्ल्ड कप में एक भारतीय खिलाड़ी ने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी. (BCCI Women cricket twitter)

महिला टी20 वर्ल्ड कप में एक भारतीय खिलाड़ी ने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी. (BCCI Women cricket twitter)

ICC Women's T20 World Cup 2023 में इंग्लैंड ने भारत को 11 रन से हरा दिया. ये भारत की टूर्नामेंट में पहली हार है. भारतीय ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

महिला टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने भारत को 11 रन से हराया
भारत के लिए विकेटकीपर ऋचा घोष ने नाबाद 47 रन ठोके
ऋचा अब तक वर्ल्ड कप में आउट ही नहीं हुईं हैं

नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women’s T20 World Cup 2023) में भारत को इंग्लैंड ने 11 रन से हराया. ये टूर्नामेंट में हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम की पहली हार है. इससे पहले, भारत ने पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को शिकस्त दी थी. भारत भले ही इंग्लैंड से टी20 विश्व कप का ये मैच आखिरी ओवर में हार गया. लेकिन इस हार में भी भारत की एक जीत छुपी है. वो जीत है विकेटकीपर ऋचा घोष का प्रदर्शन. ऋचा ने भारत को आखिर तक मैच में बनाए रखा. उन्होंने 34 गेंद में नाबाद 47 रन ठोके.

ऋचा घोष ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में अबतक तीनों ही मैच खेले हैं और उन्होंने विपक्षी टीम के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और वो आउट ही नहीं हुईं. ठीक वैसे ही, जैसे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी करते थे.

ऋचा महिला टी20 विश्व कप में अबतक आउट नहीं हुईं
ऋचा घोष ने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 47 रन बनाने से पहले महिला टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 44 और इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ 31 रन बनाए थे. इन दोनों ही मुकाबलों में ऋचा नाबाद लौटीं थीं और भारत ने दोनों ही मुकाबले जीते थे. ऋचा इस महिला टी20 विश्व कप में अपने आदर्श महेंद्र सिंह धोनी की तरह गेंदबाजों को तोड़ रही हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 155, वेस्टइंडीज के खिलाफ 137 और इंग्लैंड के खिलाफ 138 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

WPL नीलामी में 1.90 करोड़ रुपये में RCB ने खरीदा था
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर ऋचा ने महिला प्रीमियर लीग की पहली नीलामी में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. ऋचा नीलामी में सबसे महंगे बिकने वालीं भारतीय विकेटकीपर रहीं थीं. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा था. उनपर ये बोली महिला टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ उनकी अहम पारी के बाद लगी थी. ऋचा ने 150 रन का पीछा करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 20 गेंद में 5 बाउंड्री की मदद से नाबाद 31 रन ठोके थे.

INDW vs ENGW: भारत के विजय रथ पर लगा ब्रेक, स्मृति का अर्धशतक गया बेकार, इंग्लैंड का रिकॉर्ड बरकरार

पिता को खेलते देख 4 साल में थामा था बल्ला, क्रिकेट के लिए ट्रेन के जनरल डिब्बे तक में किया सफर; अब 19 साल में दूसरे वर्ल्ड कप पर नजर

धोनी की याद दिला दी
ऋचा घोष महिला टी20 विश्व कप में वही काम कर रही हैं, जो महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया का कप्तान रहते किया. धोनी ने भी अपने करियर के दौरान हमेशा यही कोशिश की थी कि वो टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे और अब ऋचा भी उनके नक्शेकदम पर चल रहीं. अगर ऋचा ने ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखा था. तो जो कारनामा अंडर-19 टीम ने हाल ही में कर दिखाया था, शायद सीनियर टीम भी कर दिखाए.

Tags: Harmanpreet kaur, ICC T20 Women World Cup, Ms dhoni, Richa Ghosh, Women cricket, Women's T20 World Cup

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें