होम /न्यूज /खेल /ODI में नंबर 3 के बेताज बादशाह हैं पोंटिंग, कोहली को खास उपलब्धि के लिए करनी होगी कड़ी मशक्कत, तीसरा नाम सबका चहेता

ODI में नंबर 3 के बेताज बादशाह हैं पोंटिंग, कोहली को खास उपलब्धि के लिए करनी होगी कड़ी मशक्कत, तीसरा नाम सबका चहेता

ODI में नंबर 3 के बेताज बादशाह हैं रिकी पोंटिंग. (AP)

ODI में नंबर 3 के बेताज बादशाह हैं रिकी पोंटिंग. (AP)

वनडे प्रारूप में तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनाने का खास रिकॉर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटि ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ODI में नंबर 3 के बेताज बादशाह हैं रिकी पोंटिंग
विराट कोहली को करनी होगी अभी कड़ी मशक्कत

नई दिल्ली. जारी साल में कई बड़े टूर्नामेंट खेले जाने वाले हैं. दुनिया की सभी टीमों की नजर इन टूर्नामेंट पर बनी हुई है. इस साल जो सबसे बड़ी जंग होनी वाली है. वह है आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप. यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट चार साल में एक बार खेला जाता है. पिछली बार साल 2019 में इसका आयोजन इंग्लैंड में हुआ था. उस समय इंग्लैंड प्रतिष्ठित खिताब पर अपना कब्जा जमाने में कामयाब हुई थी. उस दौरान ग्रुप चरण में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था, लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ निराशा हाथ लगी और खिताब जीतने का सपना, सपना ही रह गया.

इस बार वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होने वाला है. ब्लू टीम ने आगामी टूर्नामेंट को लेकर अभी से प्लान बनाना शुरू कर दिया है. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए सही खिलाड़ियों चुनाव किया जा रहा है. भारतीय टीम ही नहीं दुनिया की अन्य टीमें भी इस पर कब्जा जमाने के लिए अभी से जी जान से जुट गई हैं. सभी टीमों में तीसरे स्थान की बल्लेबाजी क्रम बेहद महत्वपूर्ण होती है. वर्ल्ड कप के आगाज से पहले बात करें वनडे में इस क्रम पर किन तीन बल्लेबाजों ने सर्वाधिक रन बनाए हैं, तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

यह भी पढ़ें- ODI में नंबर 3 के बेताज बादशाह हैं पोंटिंग, कोहली को खास उपलब्धि के लिए करनी होगी कड़ी मशक्कत, तीसरा नाम सबका चहेता

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting):

वनडे प्रारूप में तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनाने का खास रिकॉर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज है. पोंटिंग ने कंगारू टीम के लिए वनडे प्रारूप में कुल 330 पारियों में शिरकत की. इस बीच उनके बल्ले से 12662 रन निकले. पोंटिंग ने इस क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 29 शतक और 74 अर्धशतक लगाए हैं.

विराट कोहली (Virat Kohli):

दुसरे स्थान पर मौजूदा भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम आता है. कोहली ने भारतीय टीम के लिए वनडे में तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 207 पारियों में शिरकत की है. इस बीच उनके बल्ले से 10688 रन निकले हैं. कोहली ने इस दौरान 39 शतक और 54 अर्धशतक भी लगाए हैं.

कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara):

तीसरे स्थान पर श्रीलंकाई पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का नाम आता है. संगकारा ने अपनी टीम के लिए इस क्रम पर 238 पारियों में शिरकत करते हुए 9747 रन बनाए हैं. इस बीच उनके बल्ले से 18 शतक और 66 अर्धशतक निकले हैं.

Tags: Kumar Sangakkara, ODI cricket, Ricky ponting, Virat Kohli

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें