होम /न्यूज /खेल /रिकी पोंटिंग को लेकर बड़ी बात आई सामने, फॉलो कर रहे थे दिवंगत शेन वार्न की Diet

रिकी पोंटिंग को लेकर बड़ी बात आई सामने, फॉलो कर रहे थे दिवंगत शेन वार्न की Diet

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग -AP

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग -AP

पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन आखिरी सेशन के खेल से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उन ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग अस्पताल में हुए भर्ती
ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज टेस्ट के तीसरे दिन उनकी तबीयत बिगड़ी थी

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को लेकर शुक्रवार दोपहर चिंताजनक खबर सामने आई. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कमेंट्री कर रहे इस दिग्गज को अचानक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन आखिरी सेशन के खेल से पहले उनकी तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा. एक टीवी चैनल द्वारा इस बेहद चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है.

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पोंटिंग को अचानक शुक्रवार दोपहर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में कमेंट्री टीम का हिस्सा इस पूर्व कप्तान को अचानक ही बेचैनी महसूस हुई और चक्कर सा आया. जानकारी के मुताबिक उनको साथी खिलाड़ी रहे जस्टिन लैंगर ने उनको पास के अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया.

बताया जा रहा है कि पोंटिंग की तबीयत फिलहाल ठीक है और चिंता की कोई बात नहीं. ऑस्ट्रेलिया के एक न्यूज चैनल ने उनकी सेहत को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि वह बिल्कुल ठीक हैं और मैच के चौथे दिन कमेट्री करते भी नजर आ सकते हैं. वैसे जो सबसे बड़ी बात वीडियो को शेयर करते हुए न्यूज चैनल ने लिखा वो पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न को लेकर थी. इसी साल मार्च में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ था. चैनल ने लिखा कि पोंटिंग भी वही जूस डाइट फॉलो कर रहे थो जो वार्न किया करते थे.

क्या होता है जूस डाइट

फल और सब्जियों के रस में पोषक तत्व होते हैं और इसका नियमित सेवन करने से शरीर स्वस्थ और बीमारियों से बचे रह सकता है. कुछ लोग यह मानते हैं कि अगर जो एक नियमित समय तक सिर्फ और सिर्फ फल और सब्जियों के रस को अपनी डाइट बना लिया जाए तो इससे स्वास्थ लाभ मिलता है. जूस को खाने के विकल्प के तौर पर सेवन करना ही जूस डाइट कहलाता है. इसे आम तौर पर वजन घटाने, चेहरे पर चमक लाने, ऊर्जावान बने रहने के लिए लिया जाता है. आम तौर पर मॉडल्स या सेलिब्रिटी इसे फॉलो करते हैं.

Tags: Australia vs west indies, Ricky ponting, Ricky Ponting Video

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें