होम /न्यूज /खेल /IPL Auction: लगातार 2 T20 शतक ठोकने वाले बैटर ने दिखाया ट्रेलर, चौकों-छक्काें की बारिश कर बनाई फिफ्टी

IPL Auction: लगातार 2 T20 शतक ठोकने वाले बैटर ने दिखाया ट्रेलर, चौकों-छक्काें की बारिश कर बनाई फिफ्टी

आईपीएल ऑक्शन से पहले रिले रुसो ने बिग बैश लीग में शानदार फिफ्टी ठोकी. (Big bash league twitter)

आईपीएल ऑक्शन से पहले रिले रुसो ने बिग बैश लीग में शानदार फिफ्टी ठोकी. (Big bash league twitter)

IPL 2023 Mini Auction से पहले एक बैटर ने अपनी बल्लेबाजी का ट्रेलर दिखाया है. इस बैटर ने बिग बैश लीग में चौके-छक्कों की ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन अगले हफ्ते होगा
दो करोड़ की ब्रेस प्राइस में शामिल एक बैटर ने दिखाया ट्रेलर
बिग बैश लीग के एक मैच में चौके-छक्कों की बारिश कर फिफ्टी जड़ी

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में अब गिनती के ही दिन बचे हैं. खाली पड़े 87 स्लॉट के लिए 405 खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाएंगे. सबसे ऊंचे 2 करोड़ के बेस प्राइस में कुल 21 खिलाड़ी शामिल हैं. इसमें से एक ऐसे बैटर है, जिसपर ऑक्शन में हर टीम की नजर होगी. इस बैटर ने 2022 में 6 साल के अंतराल के बाद देश की टी20 टीम में वापसी की और इसके बाद से गेंदबाजों के लिए काल बना हुआ है. इसका सबूत है इस बैटर ने इसी साल इंटरनेशनल टी20 में लगातार दो शतक ठोके हैं. उसमें से एक इसी साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप में उनके बल्ले से निकला था. इस बैटर का नाम रिले रुसो है.

33 साल के रिले रुसो इस साल आईपीएल के ऑक्शन में शामिल होंगे. उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है और बाएं हाथ का बैटर इस वक्त जिस फॉर्म में है, उसे देखते हुए ऑक्शन में इसे खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी के बीच बीडिंग वॉर हो सकती है और इस बार ऑक्शन में अगर नीलामी के पुराने रिकॉर्ड तोड़ दें तो किसी को हैरानी नहीं होगी. रुसो फिलहाल, बिग बैश लीग में हिस्सा ले रहे हैं और सिडनी थंडर की तरफ से खेल रहे हैं. उन्होंने रविवार को मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ मैच में शानदार बल्लेबाजी की और 38 गेंद में 53 रन बनाए. यानी आईपीएल से ठीक पहले रुसो ने अपनी बैटिंग का ट्रेलर दिखाया दिया है.

रुसो ने सिडनी थंडर के लिए अर्धशतक जमाया
रुसो मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. सिडनी थंडर के पहले दो विकेट 23 रन के स्कोर पर ही गिर गए थे. इसके बाद रुसो ने सिडनी की पारी को संभालने का काम किया. उन्होंने पांचवें विकेट के लिए एएल रॉस के साथ 32 गेंद में 55 रन की साझेदारी की. इस पार्टनरशिप के दम पर सिडनी थंडर की टीम 100 रन के पार पहुंची. रुसो 53 रन की पारी खेलकर आउट हो गए. लेकिन, टीम के लिए सम्मानजनक स्कोर की नींव रख गए. उनके आउट होने के बाद ओलिवर डेविस (33*) और रॉस (39) की बदौलत सिडनी ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन का स्कोर खड़ा कर दिया.

AUS vs SA: ‘भारत में ऐसा होता तो…’ 2 दिन में खत्म हुआ गाबा टेस्ट तो भड़के सहवाग, ऑस्ट्रेलिया को घेरा

मैदान में नहीं, जब हजारों फीट की ऊंचाई पर सुनाई दिया ‘सचिन-सचिन’ का शोर, तेंदुलकर को याद आए पुराने दिन

रुसो ने 2022 में दो टी20 शतक ठोके
रुसो पावर हिटर बल्लेबाज हैं. वो इस साल टी20 में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर हैं. उन्होंने 11 मैच में 176 के स्ट्राइक रेट से 372 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक निकला है. वो इस साल टी20 में उन गिने-चुने बैटर में शामिल हैं, जिन्होंने दो शतक लगाए हैं. ऐसे में इस बैटर पर ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है.

Tags: Big bash league, IPL, IPL 2023, IPL Auction, T20

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें