Rilee rossouw and IPL: रिले रुसो ने तीसरे टी20 में नाबाद शतक लगाया. (AP)
इंदौर. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रिले रुसो (Rilee Rossouw) ने शुरुआती 2 टी20 मैच में खाता खोलने में नाकाम रहे. भारत के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में (IND vs SA) यादगार शतक जड़ने के बाद उन्होंने कहा कि अगर कोई खिलाड़ी अपनी क्षमताओं को लेकर आश्वस्त रहता है, तो समय के साथ लय हासिल करना आसान होता है. रुसो ने 2014 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद 36 वनर्ड और 21 टी20 में टीम का प्रतिनिधित्व किया है, लेकिन वह टीम अंदर-बाहर होते रहे हैं. उन्होंने इस दौरान हालांकि दुनिया भर में खेले जाने वाले फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अपना दबदबा बनाया है. तीसरे टी20 में उन्होंने 48 गेंदों में नाबाद 100 रनों की पारी खेलकर भारत पर 49 रन की जीत दर्ज करने में टीम की मदद की. टीम इंडिया ने हालांकि सीरीज 2-1 से अपने नाम की. इस साल इंग्लैंड में हुए टी20 ब्लॉस्ट में उन्होंने 192 के स्ट्राइक रेट से 623 रन बनाए थे. इसके ही कारण वे टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए. वे पाकिस्तान सुपर लीग में भी उतर चुके हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी नजदीक है, लेकिन रिले रुसो ने कहा कि उनके दिमाग में इसका ख्याल नहीं था और वह सिर्फ अपने बड़ी पारी खेलने के बारे में सोच रहे थे. उन्होंने कहा, ‘एक पेशेवर खिलाड़ी के रूप में आपका समय खराब हो सकता है. यह सिर्फ अपनी क्षमता पर विश्वास बनाए रखने के बारे में है. चाहे आप किसी भी प्रकार के लय में हों. शुरुआती मैचों में नाकाम रहने के बाद मैंने सहायक कोच से बातचीत की. रन बनाने में आत्मविश्वास एक बड़ी भूमिका निभाता है.’ मालूम हो कि 2017 में इंग्लैंड की काउंटी से करार करते हुए देश छोड़ दिया था. इस दौरान वे साउथ अफ्रीका से खेलने के लिए पात्र नहीं थे.
सिर्फ लय में बारे में सोच रहा था
उन्होंने कहा कि मैं वास्तव में अपनी क्षमता पर विश्वास करता हूं मैंने इसे दुनिया भर में दिखाया है. मेरे लिए कभी भी आत्मविश्वास का मुद्दा नहीं है. यह सिर्फ लय के बारे में है. रुसो ने पिछली बार 2015 में आईपीएल में खेला था और मंगलवार की विशेष पारी के बाद उन्होंने निश्चित तौर पर कई फ्रेंचाइजी टीमों का ध्यान आकर्षित किया होगा. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि ऑक्शन में मेरे नियंत्रण में नहीं है. यह मेरे दिमाग में भी नहीं था. मैं इस मैच में सिर्फ अपना खाता खोलने के बारे में सोच रहा था. यह मेरे लिए बहुत अच्छा रहा.
रोहित को रोकने का तरीका मिल गया विरोधी टीमों को, एक काम और भारत का काम-तमाम
टी20 वर्ल्ड कप से पहले अहम
रुसो ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के लय में आने को टीम के लिए अच्छा संकेत करार दिया. रुसो ने डिकॉक (68) के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 जोड़ कर बड़े स्कोर की नींव रखी थी. उन्होंने कहा कि उन्होंने जब स्वीप शॉट पर छक्का लगाया, तभी मुझे लग गया था कि इस मैच में कुछ खास होने वाला है. टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले उन्हें इतने अच्छे फॉर्म में देखकर अच्छा लगा.
.
Tags: India vs South Africa, IPL, PSL, South africa, T20 blast, Team india