होम /न्यूज /खेल /Rishabh Pant Car Accident: ऋषभ पंत चोटिल, दर्द में टीम इंडिया, WTC फाइनल दांव पर

Rishabh Pant Car Accident: ऋषभ पंत चोटिल, दर्द में टीम इंडिया, WTC फाइनल दांव पर

ऋषभ पंत के चोटिल होने की कीमत भारत को चुकानी पड़ सकती है. उन्होंने 2022 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाए हैं.  (AP)

ऋषभ पंत के चोटिल होने की कीमत भारत को चुकानी पड़ सकती है. उन्होंने 2022 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाए हैं. (AP)

Rishabh Pant Car Accident: ऋषभ पंत के सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल होने की कीमत भारतीय टीम को भी चुकानी पड़ सकती है ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए
उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने की उम्मीद बेहद कम
भारत के WTC Final में पहुंचने की उम्मीदें हो सकती हैं प्रभावित

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा शुक्रवार सुबह दिल्ली-देहरादून हाईवे पर रुड़की के पास हुआ. पंत की तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई और उसके बाद पलट गई. जैसे-तैसे कार का कांच तोड़कर वो बाहर निकले. इसके फौरन बाद ही कार आग के गोले में तब्दील हो गई. फिलहाल, उन्हें देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

पंत के सिर, घुटने और पीठ में चोट आई है. वो कब तक ठीक होंगे? उनकी चोट कितनी गहरी है? अभी इस पर साफ-साफ कुछ जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन, इतना है कि वो भले ही जल्दी ठीक हो जाएं. लेकिन, मैदान पर उनकी वापसी में समय लगेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि वो बल्लेबाज के साथ-साथ विकेटकीपर भी हैं और इस नाते बाकी खिलाड़ियों की अपेक्षा उनपर वर्कलोड ज्यादा होता है.

पंत की चोट को देखते हुए यह तो कहा ही जा सकता है कि उनका फिलहाल, फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज में खेलना की संभावना ना के बराबर है. हालांकि, भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम है. क्योंकि टीम इंडिया के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का रास्ता इसी सीरीज से होकर गुजरेगा और पंत के चोटिल होने की कीमत भारत को चुकानी पड़ सकती है.

" isDesktop="true" id="5136553" >

पंत का इस साल टेस्ट में रिकॉर्ड दमदार
इस साल लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भले ही पंत रन बनाने में संघर्ष करते दिखे हों. लेकिन, टेस्ट में उनका बल्ला जमकर बोला है. इसी प्रदर्शन को देखते हुए यह तय माना जा रहा था कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा जरूर रहते. लेकिन, सड़क हादसे में चोटिल होने के बाद उनका खेलना मुश्किल है. ऐसे में भारत को नए सिरे से रणनीति बनानी पड़ सकती है.

नए विकेटकीपर इस सीरीज के लिए ढूंढना होगा. लेकिन, जो भी टीम में आएगा, उसके लिए पंत की भरपाई करना मुश्किल होगा. क्योंकि पंत एक्स फैक्टर वाले खिलाड़ी हैं. वो एक सेशन में मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं. अतीत में वो कई बार ऐसा करके दिखा भी चुके हैं. इसलिए भारत के लिए उनका चोटिल होना बड़ा नुकसान है.

पंत को एनसीए में स्ट्रेंथ ट्रेनिंग के लिए जाना था
पंत को श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया था. उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करने के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जाने के लिए कहा गया था. वो पहले से ही घुटने और कमर की चोट से जूझ रहे थे. विकेटकीपर होने के नाते शरीर के इन दो हिस्सों पर सबसे ज्यादा लोड रहता है. इसी वजह से बीसीसीआई ने उन्हें एनसीए में कंडीशनिंग के लिए भेजने का फैसला लिया था. इस बीच, वो हादसे का शिकार हो गए.

Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत सड़क हादसे का शिकार, BCCI की तरफ से आया पहला बयान, जानें क्या कहा

Rishabh Pant Accident Live Update: ऋषभ पंत सड़क हादसे में घायल… उत्तराखंड सरकार उठाएगी इलाज का खर्च

भारत के लिए टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाए
पंत 2022 में भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर रहे. उन्होंने 7 टेस्ट की 12 पारियों में 62 की औसत से 680 रन बनाए थे. उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक जमाए थे. उनका स्ट्राइक रेट भी 90 से ऊपर का रहा. ऐसे में पंत भारत के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से कितने अहम हैं, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. उनके टीम में ना रहने से WTC के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जरूर प्रभावित होंगी.

Tags: India vs Australia, Rishabh Pant, Team india, World test championship, WTC Final

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें