जॉनी बेयरस्टो ने लोगों से खास गुजारिश की है.AFP
नई दिल्ली: भारतीय टीम के विकेटकीपर-बैटर ऋषभ पंत शुक्रवार को सड़क हादसे में घायल हो गए. वह फिलहाल हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा रहे हैं. उनके साथ हुई इस दर्दनाक घटना के बाद विश्व भर में लोग उनकी जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं. कई पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेटर्स ने भी ऋषभ की जल्दी ठीक होने की उम्मीद की. वही इंग्लैंड के धाकड़ बैटर जॉनी बेयरस्टो ने पंत को लेकर एक खास ट्वीट किया है. उन्होंने लोगों को एक खास सलाह भी दी है.
जॉनी बेयरस्टो ने अपने ट्वीट में लिखा,” जल्दी ठीक हो जाओ ऋषभ. हादसा हमेशा दुखदाई होता है. शुक्र है कि वह ठीक हैं और अस्पताल में हैं. अभी के लिए मुझे लगता है कि लोग उन्हें अकेला छोड़ दें और आराम करने दें. उन्हें पूरी तरह से ठीक होने दे.”
VVS Laxman ने बस ड्राइवर को क्यों किया सैल्यूट? फोटो शेयर कर बोले- हम आपके ऋणी हैं सुशील जी
पंत की रिपोर्ट आई नॉर्मल
बता दें कि ऋषभ पंत की ब्रेन और स्पाइन की एमआरआई रिपोर्ट आ गई है. डॉक्टर के अनुसार उनके ब्रेन और रीड की हड्डी में किसी भी तरह की चोट नहीं आई है. उनकी रिपोर्ट नॉर्मल आई है. हालांकि, एक्सीडेंट में ऋषभ के शरीर पर कुछ चोट आई है. खरोचों को ठीक करने के लिए उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी भी करवाई है.
कब तक लौटेंगे पंत?
ऋषभ पंत को सिर, कलाई और दाएं घुटने के लिगामेंट में चोट लगी है. डॉक्टर के अनुसार लिगामेंट के चोट को ठीक होने में करीब 2 से 6 महीने तक का समय लगता है. पंत भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिंग करते हैं. ऐसे में वह पूरी तरह से फिट होकर वापस आना चाहेंगे. वह करीब 6 महीने के बाद मैदान पर वापसी कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: England, Jonny Bairstow, Rishabh Pant