होम /न्यूज /खेल /VIDEO: ऋषभ पंत के पीठ पर मिट रहे चोट के निशान, डंडे के सहारे से स्वीमिंग पूल का उठाया लुत्फ, कब होगी वापसी?

VIDEO: ऋषभ पंत के पीठ पर मिट रहे चोट के निशान, डंडे के सहारे से स्वीमिंग पूल का उठाया लुत्फ, कब होगी वापसी?

ऋषभ पंत ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया अपना वीडियो. (Rishabh Pant Instagram)

ऋषभ पंत ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया अपना वीडियो. (Rishabh Pant Instagram)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय फैंस ने ऋषभ पंत को काफी मिस किया था. इस बीच विस्फोटक बल्लेबाज ने ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ऋषभ पंत दिसंबर में कार हादसे का शिकार हुए थे.
पंत को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में फैंस ने मिस किया.

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 2-1 से शिकस्त दे दी है. इस सीरीज में दो दिग्गज खिलाड़ियों की कमी नजर आई. जिसमें टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शामिल हैं. दिसंबर के आखिर में पंत एक खतरनाक कार हादसे का शिकार हो गए थे. उन्हें कई गहरी चोटें आईं, जिसके बाद वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर हो चुके हैं. हालांकि, अब 3 महीने बाद पंत काफी बेहतर नजर आ रहे हैं.

पंत कई दिनों तक सोशल मीडिया से भी दूर रहे. लेकिन अब वह सोशल मीडिया पर अपनी हेल्थ के अपडेट फैंस तक पहुंचाते रहते हैं. काफी दिनों बाद युवा बैटर ने हादसे में उनकी मदद करने वाले बस कंडेक्टर और ड्राइवर को भी धन्यवाद दिया था. वहीं, अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो स्टोरी पर लगाया है जिसमें वह स्वीमिंग पूल का आनंद उठाते नजर आ रहे हैं. उनकी पीठ पर लगे चोट के निशान वीडियो में देखे जा सकते हैं. पंत ने अपनी स्टोरी पर लिखा है, ‘समय के साथ एक कदम उठाते हुए.’ उन्होंने अपना यही वीडियो ट्विटर पर भी शेयर कर दिया है.

घुटने में लगी थी गहरी चोट

तीन खिलाड़ियों ने बतौर गेंदबाज क्रिकेट में रखे कदम, फिर बल्लेबाजी से कमा लिया नाम, दो भारतीय दिग्गज शामिल

ऋषभ पंत के घुटने में गहरी चोट आई थी. जिसके कारण वह अभी बिना सहारे के नहीं चल पाते हैं. वीडियो में पंत डंडे के सहारे से स्वीमिंग पूल में नजर आए. इससे पहले भी उन्होंने एक वीडियो इंस्टा पर शेयर किया था जिसमें वह बैसाखी का सहारा लेते नजर आए थे. पंत की वापसी के लिए अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है. लेकिन उनकी चोट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वनडे वर्ल्ड कप तक वे वापसी नहीं कर पाएंगे.

Tags: India vs Australia, Rishabh Pant, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें