ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं. (Instagram)
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इलाज लिए मुंबई शिफ्ट किया जा सकता है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पंत की चोट को लेकर कोई कोताही नहीं बरतन चाहता. बोर्ड अपने स्टार खिलाड़ी को जल्दी ठीक करने के लिए एक्शन में आ गया है. जरूरत पड़ने पर उन्हें विदेश भी भेजा सकता है. 25 वर्षीय पंत शुक्रवार (30 दिसंबर) तड़के दिल्ली-देहरादूर हाइवे पर सड़क हादसे में घायल हो गए. इस समय देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
ऋषभ पंत के दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी. टाइम्स ऑफ इंडिया ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से लिखा है कि ऋषभ पंत के लिगामेंट की चोट का इलाज अब बीसीसीआई की मेडिकल टीम करेगी. बीसीसीआई के डॉक्टर देहरादून मे मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों के संपर्क में हैं. पता चला है कि अब भारतीय बोर्ड ने मैक्स अस्पताल को बता दिया है कि लिगामेंट के इलाज की पूरी जिम्मेदारी अब बीसीसीआई के मेडिकल टीम की होगी.
यह भी पढ़ें:ऋषभ पंत के ब्रेन और स्पाइन की MRI रिपोर्ट आई, जानिए क्या है क्रिकेटर का हेल्थ अपडेट
पीएम नरेंद्र मोदी ने ऋषभ पंत की मां से बात की, जाना बेटे की सेहत का हाल
तब विदेश भेजने पर फैसला लिया जाएगा
बाएं हाथ के बैटर ऋषभ पंत को कुछ दिन बाद मैक्स अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है. इसके बाद उन्हें मुंबई शिफ्ट किया जाएगा जहां बीसीसीआई के डॉक्टर पैर के चोटिल लिगामेंट की स्थिति की जांच करेंगे और देखेंगे कि लिगामेंट में किस ग्रेड की चोट है. तब फैसला लिया जाएगा कि उन्हें विदेश भेजने की जरूरत है या नहीं.
क्रिकेट से लंबे समय तक दूर रह सकते हैं ऋषभ पंत
ऋषभ पंत क्रिकेट से लंबे समय तक दूर रह सकते हैं. लिगामेंट की चोट से उबरने में उन्हें लगभग 9 महीने का समय लग सकता है. लिगामेंट फायबर्स का ऐसा ग्रुप होता है, जो दो हड्डियों को आपस में जोड़ता है. उसका टियर होना मतलब, हड्डी पर भी अतिरिक्त जोर पड़ना. इसलिए इस इंजरी से होने वाले जख्म भरने में काफी वक्त लगता है और पंत तो प्रोफेशनल खिलाड़ी हैं, उनके लिए तो स्टैंडर्ड उतने ही ऊंचे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Rishabh Pant, Team india
नेशनल लेवल पर चेस छोड़कर क्रिकेट में आजमाए हाथ, खेतों में बनवाई पिच, बन गया दुनिया का 'खतरनाक' गेंदबाज
Bihar Board Toppers: कोई चलाता है आटा चक्की, कोई ऑटो, कोई है किसान, ऐसे घरों से निकले हैं बिहार बोर्ड टॉपर
Bihar Board Inter Result: पिता कैब ड्राइवर, पढ़ने को नहीं थे पैसे, झुग्गी में रहने वाली निशा 1st डिवीजन पास