Rishabh Pant Car Accident: ऋषभ पंत दुर्घटना में घायल हो गए हैं. (Twitter page BCCI)
नई दिल्ली. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का शुक्रवार को भीषण एक्सीडेंट हो गया. युवा भारतीय क्रिकेटर पंत को गंभीर चोट आई है और उनका इलाज अभी देहरादून के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. उन्हें दिल्ली या मुंबई एयरलिफ्ट किया जा सकता है. पंत दिल्ली से रुड़की अपने घर जा रहे थे. इस दौरान यह हादसा हुआ. उनकी कार में आग तक लग गई थी. वे खिड़की तोड़कर बाहर निकले. बीसीसीआई (BCCI) लगातार इस मामले पर नजर बनाए हुए है और अपनी ओर से पूरी मदद दे रहा है. पंत से पहले भी कई क्रिकेटर इस तरह के हादसे से गुजर चुके हैं. आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं…
गैरी सोबर्स (1959)
वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर गैरी सोबर्स ने एक साल पहले ही पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में नाबाद 365 रन की रिकॉर्ड पारी खेली थी. वे इंग्लैंड में खुद कार चला रहा थे और कार जानवरों से लदी गाड़ी से टकरा गई थी. हालांकि सोबर्स को अधिक चोट नहीं आई, लेकिन साथी क्रिकेटर टॉम डेवडनी और कोली स्मिथ गंभीर रूप से घायल हो गए. स्मिथ की रीढ़ की हड्डी टूट गई थी और कुछ दिनों बाद उनकी मौत तक हो गई. वे उस समय सिर्फ 26 साल के थे. जमैका के स्मिथ बेहद प्रतिभाशाली ऑलराउंडर होने के साथ सोबर्स के करीबी दोस्त भी थे. टोनी कोजियर ने सालों बाद एक लेख में लिखा था कि चोट के कारण सदमे से उबरने और क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए सोबर्स ने शराब पीना शुरू कर दिया था.
मंसूर अली खान पटौदी (1961)
मंसूर अली खान पटौदी उस समय सिर्फ 20 साल के थे. अपने पिता की तरह से वे भी ऑक्सफोर्ड में शतक लगा रहे थे. 1 जुलाई को लंच के बाद पटौदी साथी खिलाड़ी रॉबिन वाटर्स के साथ जा रहे थे. विजडन के अनुसार, होटल के रास्ते में उनकी कार को दूसरी कार ने टक्कर मार दी. इसके बाद एक कांच का टुकड़ा पटौदी की दाहिनी आंख में घुस गया. इससे उनकी आंख हमेशा के लिए खराब हो गई. एक साल के भीतर टाइगर पटौदी को भारत की कमान मिल गई और वे इस हादसे से बाहर निकले.
कॉलिन मिल्बर्न (1969)
भारी शरीर और बड़े हिटिंग के लिए मशहूर कॉलिन मिल्बर्न इंग्लैंड की तेजतर्रार बैजबॉल टीम के लिए एकदम फिट खिलाड़ी साबित होते. एक एक्सीडेंट के दौरान उन्होंने अपनी बायीं आंख खो दी थी. नॉर्थम्प्टन के पास उनकी कार एक लॉरी से टकरा गई थी. तब वे सिर्फ 27 वर्ष के थे. उन्होंने 1970 की शुरुआत में कुछ समय के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी की, लेकिन अधिक सफल नहीं हुए. 48 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया.
बेन हॉलियोक (2002)
मेलबर्न में जन्मे बेहतरीन ऑलराउंडर बेन हॉलियोक के साथ बड़ा हादसा हुआ. इंग्लैंड के लिए 2 टेस्ट खेलने वाले हॉलियोक ने साउथ पर्थ में ड्राइविंग के दौरान गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया था और उनकी गाड़ी एक दीवार से टकरा गई थी. हादसे में उनकी जान चली गई. उस समय वे सिर्फ 24 साल के थे.
एंड्रयू सायमंड्स (2022)
एंड्रयू सायमंड्स ताकतवर शाॅट्स और बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के लिए जाने जाते थे. ऑस्ट्रेलिया में एक कार दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई थी. 46 वर्ष के सायमंड्स की गाड़ी पलट गई थी. वे अपने 2 कुत्तों के साथ ट्रेवल कर रहे थे. वहां मौजूदा लोगों के मुताबिक, उनमें से एक कुत्ते ने उस जगह को छोड़ने से इनकार कर दिया था.
एंड्रयू फ्लिंटॉफ (2022)
एंड्रयू फ्लिंटॉफ की गिनती भी दुनिया के बेहतरीन ऑलराडंर्स में होती है. इंग्लैंड का यह खिलाड़ी बीबीसी के टॉप गियर शो की शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया था. रिपोर्ट में कहा गया कि शो के दौरान वे पहले भी 2 बार हादसे में बाल-बाल बचे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Andrew Symonds, Garry Sobers, Rishabh Pant, Team india