विदेश में ऋषभ पंत का बल्ला जमकर बोलता है. (AP)
नई दिल्ली. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में टीम इंडिया के सामने काफी बड़ी चुनौती है. भारतीय टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दुनिया की टॉप टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देनी है. लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया को टेस्ट के लिहाज से बड़ा झटका लगा. टेस्ट में आक्रामक अंदाज से बल्लेबाजी करने वाले स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का एक्सीडेंट भारतीय टीम के लिए भारी पड़ सकता है. लंबे प्रारूप में पंत का बल्ला तब आग उगलता है जब रोहित-विराट जैसे दिग्गज खिलाड़ी फ्लॉप साबित होते हैं.
चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका या फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम जगह बना सकती हैं. वहीं, दूसरी टीम के रूप में भारत फाइनल तक पहुंचता है तो पंत की कमी निश्चित तौर पर खलने वाली है. जिसकी बड़ी वजह है लंदन का ओवल मैदान. विदेश में पंत के प्रदर्शन की बात करें तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी पंत से पीछे हैं. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमों के खिलाफ पंत उनके घर में ही शतकीय पारी खेल चुके हैं. ऐसे में इन टीमों के खिलाफ टेस्ट में पंत की कीमत रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ीयों से भी अधिक हो जाती है.
लंदन के ओवल मैदान में कैसे हैं पंत के रिकॉर्ड
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के ओवल मैदान में होगा. इस मैदान पर ऋषभ पंत काफी आक्रामक साबित हुए हैं. उन्होंने ओवल में 2 टेस्ट खेले हैं, जिसमें एक शतक और एक हाफ सेंचुरी शामिल है. ऐसे में फाइनल में उनकी मौजूदगी और भी अहम हो जाती है. इंग्लैंड में पंत का बल्ला जमकर बोलता है. वहां उन्होंने 9 टेस्ट में दो शतक और इतने ही अर्धशतक से 556 रन जड़े हैं. वहीं, फाइनल तक पंत की वापसी होती है तो टीम इंडिया के लिए यह किसी बड़े तोहफे से कम नहीं होगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जून 2023 में खेला जाएगा.
क्या दूसरे टी20 में चहल को बैठना होगा बाहर? पूर्व दिग्गज ने दी सूझ-बूझ भरी सलाह
बाबर आजम भी हुए पीछे
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने साल 2022 में टेस्ट फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाए. लेकिन वह विदेश में अपने प्रदर्शन से पंत की बराबरी नहीं कर सके. भारतीय युवा बल्लेबाज ने विदेश में 25 टेस्ट खेले हैं, जिसमें पंत ने 38.85 की औसत से 1632 रन बनाए हैं. वहीं, बाबर आजम की बात करें तो उन्होंने 21 टेस्ट में 1589 रन बनाए. हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर पंत छठी बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हो गए थे. लेकिन उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. 2022 के अंत में पंत कार हादसे का शिकार हो गए. इस खबर को सुनने के बाद हर भारतीय हैरान रह गया था. मौजूदा समय में उनका इलाज बीसीसीआई की देखरेख में मुंबई में किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rishabh Pant, Rohit sharma, Team india, Virat Kohli, WTC Final
हार के 5 नहीं, बस एक ही है कारण, जिससे रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने गंवा दी वनडे सीरीज
आप भी स्वाद के लिए खाते हैं काली मिर्च, जान लें हेल्थ बेनिफिट्स भी, 5 बड़ी बीमारियों को दे सकती है मात
Padma Awards 2023: कुमार मंगलम बिड़ला, एसएम कृष्णा समेत कई हस्तियों को राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, देखें PHOTOS