होम /न्यूज /खेल /ऋषभ पंत ना होकर भी हैं टीम के साथ... लखनऊ के खिलाफ मैच में दिखी खास झलक... दिल्ली कैपिटल्स ने जीता दिल

ऋषभ पंत ना होकर भी हैं टीम के साथ... लखनऊ के खिलाफ मैच में दिखी खास झलक... दिल्ली कैपिटल्स ने जीता दिल

ऋषभ पंत की जर्सी को देखकर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों का बढ़ा मनोबल.  (Screengrab)

ऋषभ पंत की जर्सी को देखकर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों का बढ़ा मनोबल. (Screengrab)

चोटिल ऋषभ पंत की कमी टीम को ना खेले, इसके लिए दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने लखनऊ सुपर जॉयंट्स के खिलाफ मुकाबले में अन ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ऋषभ पंत इस समय रिकवरी मोड पर हैं
दिल्ली कैपिटल्स को खल रही कप्तान की कमी

नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG v DC) के खिलाफ मुकाबले के दौरान स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की मौजूदगी का अहसास कराने के लिए खास तरीका निकाला . इस मुकाबले में बेशक पंत टीम के साथ नहीं थे लेकिन उनकी 17 नंबर वाली जर्सी डगआउट में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा रही थी. दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2023 के अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जॉयंट्स के सामने है. चोटिल पंत की जगह इस मुकाबले में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सरफराज खान ने संभाली जबकि कप्तान की भूमिका में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) हैं.

लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने टीम के नियमित कप्तान ऋषभ पंत की मौजूदगी का अहसास दिलाने के लिए उनकी 17 नंबर की लाल रंग की जर्सी डगआउट के छत पर टांग रखी थी. पंत की यह जर्सी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिस जगह पर पंत की यह जर्सी टांगी गई है उसके ठीक नीचे दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग और फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली बैठे हुए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें:हार्दिक पंड्या ने महेंद्र सिंह धोनी को क्या वाकई किया नजरअंदाज? लोगों का फूटा गुस्सा… वीडियो में देखिए पूरी सच्चाई

बाबर आजम को नहीं मिला खरीदार, इंग्लैंड का दिग्गज रह गया हैरान, बोला- पूरा पैसा खर्च कर दूंगा लेकिन…

rishabh pant, wicket keeper rishabh pant, rishabh pant injury, rishabh pant injury updates, rishabh pant injury news, rishabh pant fitness updates, lsg vs dc, lucknow super giants vs delh capitals, ipl, indian premier league, rishabh pant jersey dc dugout, rishabh pant jersey delhi capitals dugout, ऋषभ पंत, दिल्ली कैपिटल्स

ऋषभ पंत की जर्सी

दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल के मौजूदा सीजन में ऋषभ पंत की कमी जरूर खलेगी. पंत एक विस्फोटक बैटर के साथ साथ बेहतरीन विकेटकीपर भी हैं जो अकेले अपने दम पर मैच का रुख मोड़ने का माद्दा रखते हैं. उनकी जगह दिल्ली कैपिटल्स ने युवा विकेटकीपर अभिषेक पोरेल को अपने स्क्वॉड में शामिल किया है. ऋषभ पंत ने मैच से पहले सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा था, ‘मैं टीम का 13वां खिलाड़ी हूं, क्योंकि इम्पैक्ट प्लेयर रूल है. वरना 12वां खिलाड़ी होता.’

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने आईपीएल शुरू होने से पहले कहा था कि हम चाहते हैं कि यदि पंत हमारे साथ डगआउट में नहीं होंगे तो हम उनका अहसास दिलाने के लिए कुछ ऐसा काम करेंगे जिससे उनकी कमी खिलाड़ियों को महसूसस ना हो.

Tags: Delhi Capitals, Lucknow Super Giants, Rishabh Pant

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें