होम /न्यूज /खेल /ऋषभ पंत के ब्रेन और स्पाइन की MRI रिपोर्ट आई, जानिए क्या है क्रिकेटर का हेल्थ अपडेट

ऋषभ पंत के ब्रेन और स्पाइन की MRI रिपोर्ट आई, जानिए क्या है क्रिकेटर का हेल्थ अपडेट

ऋषभ पंत के ब्रेन और स्पाइन की एमआरआई की रिपोर्ट आ गई है. (AFP)

ऋषभ पंत के ब्रेन और स्पाइन की एमआरआई की रिपोर्ट आ गई है. (AFP)

Rishabh Pant Latest Health update: सड़क दुर्घटना में घायल हुए भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत का देहरादून में इलाज चल रहा है. ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह कार दुर्घटना में बुरी तरह से जख्मी हो गए थे
उनके ब्रेन और स्पाइन की एमआरआई स्कैन की रिपोर्ट आ गई है

नई दिल्ली. ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हुए कार हादसे में गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे. उनके शरीर के कई हिस्सों में चोट आई थी. प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. हर कोई इस क्रिकेटर की सलामती की दुआ कर रहा है. इस बीच, उनके हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट आया है. उनके ब्रेन और रीढ़ की हड्डी की एमआरआई स्कैन की रिपोर्ट नॉर्मल आई है. यानी उन्हें दिमाग और और रीढ़ की हड्डी में किसी तरह की गहरी चोट नहीं आई.

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, यह पता लगाने के लिए कि पंत को दिमाग और रीढ़ की हड्डी में कहीं कोई चोट तो नहीं आई है. इसके लिए उनका एमआरआई स्कैन कराया गया था. लेकिन, रिपोर्ट में सबकुछ सामान्य आया है. रुड़की के पास हुए इस सड़क हादसे में पंत के चेहरे पर भी चोट आई थी. उन्होंने अपने कटे-फटे घावों और खरोचों को ठीक करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी भी करवाई है.

" isDesktop="true" id="5138871" >

पंत के टखने और घुटने का एमआरआई टाला गया
दर्द और सूजन के कारण पंत के टखने और घुटने का एमआरआई स्कैन एक दिन के लिए टाल दिया गया है. देहरादून के मैक्स अस्पताल में जो डॉक्टर पंत का इलाज कर रहे हैं, उन्हें आशंका है कि विकेटकीपर के दाएं घुटने में लिगामेंट इंजरी हुई है. इसलिए घुटने के ऊपर स्प्लिंटेज किया गया है. वहीं, उनके दाएं टखने में भी लिगामेंट इंजरी की आशंका है. फिलहाल, पंत की हालत स्थिर, वो होश में हैं और बातचीत कर रहे हैं.

Rishabh Pant Accident Live Update: ऋषभ पंत का सबकुछ नॉर्मल, MRI scan क्लीन

ऋषभ पंत को शरीर में जहां लगी चोट, उसका विकेटकीपिंग से गहरा कनेक्शन, जाने कमबैक क्यों होगा मुश्किल?

" isDesktop="true" id="5138871" >

बता दें कि पंत अपने परिवार से मिलने के लिए दिल्ली से रुड़की जा रहे थे. शुक्रवार सुबह उनकी कार दिल्ली-देहरादून हाईवे पर रुड़की के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी. इसके बाद कार में आग लग गई थी. गनीमत यह रही कि कार में आग फैलने से पहले ही पंत खिड़की तोड़कर बाहर आ गए थे. इसके बाद उन्हें स्थानीय सक्षम मल्टीस्पेशलिएटी एंड ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था.

Tags: Cricket news, Rishabh Pant, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें