देखें, पुणे के धाकड़ बैट्समैन राहुल त्रिपाठी का पहला 'सेल्फी' इंटरव्यू

Image Source: News18
राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट के बैट्समैन राहुल त्रिपाठी उस वक्त चर्चा में आए जब उन्होंने आईपीएल-10 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 47 बॉलों में 93 रन की ज़बर्दस्त पारी खेली थी.
- News18Hindi
- Last Updated: May 13, 2017, 9:45 AM IST
राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट के बैट्समैन राहुल त्रिपाठी उस वक्त चर्चा में आए जब उन्होंने आईपीएल-10 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 47 बॉलों में 93 रन की ज़बर्दस्त पारी खेली थी. 26 साल के महाराष्ट्र के इस बल्लेबाज़ ने इस सीज़न के 10 मैचों में अभी तक 353 रन बनाए हैं.
News18.com के सिद्धार्थ शर्मा ने एक इवेंट के दौरान राहुल त्रिपाठी का सेल्फी इंटरव्यू लिया. बता दें कि यह राहुल का पहला सेल्फी इंटरव्यू है. इस इंटरव्यू में त्रिपाठी ने अपनी 93 रन की पारी के बारे में बताया.
राहुल ने बताया कि उन्हें गाने सुनना पसंद है, इससे उन्हें सुकून मिलता है. लेकिन स्टिक क्रिकेट खेलना उन्हें सबसे ज़्यादा पसंद है. उन्होंने बताया कि वो कैसे अपने स्मार्टफोन पर स्टिक क्रिकेट खेलते हैं. यही नहीं इस गेम में बाउंड्री लगाना भी कितना आसान है.
वीडियो यहां देखें:
News18.com के सिद्धार्थ शर्मा ने एक इवेंट के दौरान राहुल त्रिपाठी का सेल्फी इंटरव्यू लिया. बता दें कि यह राहुल का पहला सेल्फी इंटरव्यू है. इस इंटरव्यू में त्रिपाठी ने अपनी 93 रन की पारी के बारे में बताया.
राहुल ने बताया कि उन्हें गाने सुनना पसंद है, इससे उन्हें सुकून मिलता है. लेकिन स्टिक क्रिकेट खेलना उन्हें सबसे ज़्यादा पसंद है. उन्होंने बताया कि वो कैसे अपने स्मार्टफोन पर स्टिक क्रिकेट खेलते हैं. यही नहीं इस गेम में बाउंड्री लगाना भी कितना आसान है.
वीडियो यहां देखें: