होम /न्यूज /खेल /VIDEO: ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़े 7 छक्के तो जेठालाल क्यों हो रहे वायरल? राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया वीडियो

VIDEO: ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़े 7 छक्के तो जेठालाल क्यों हो रहे वायरल? राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया वीडियो

Vijay Hazare Trophy Quarter Finals: ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 7 छक्के का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. (Pic- Ruturaj Gaikwad Instagram)

Vijay Hazare Trophy Quarter Finals: ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 7 छक्के का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. (Pic- Ruturaj Gaikwad Instagram)

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ एक ओवर में 7 छक्के जड़े. इ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ऋतुराज गायकवाड़ ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 6 गेंद में जड़े सात छक्के.
महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को 58 रनों से दी शिकस्त.

नई दिल्ली. विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 28 नवंबर को महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की टीमें आमने-सामने थीं. इस मैच में अलग लेवल का रोमांच देखने को मिला. महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को आसमान ताकने पर मजबूर कर दिया. इस मैच में उन्होंने एक ही ओवर में 7 छक्के जड़ दिए और वह लिस्ट ए में यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन चुके हैं.

गायकवाड़ ने 159 गेंद पर नाबाद 220 रनों की पारी खेली. इस पारी में 10 चौके और 16 छक्के शामिल थे. गायकवाड़ की कप्तानी पारी की बदौलत महाराष्ट्र की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 330 रन विशाल स्कोर खड़ा किया. इस मुकाबले में गायकवाड़ एंड कंपनी ने 58 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का रास्ता साफ किया है. इस बीच गायकवाड़ के 7 छक्के मारने के बाद उनकी तुलना कमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एक्टर जेठालाल से की जा रही है. राजस्थान रॉयल्स ने गायकवाड़ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जेठालाल द्वारा बताया जाता है कि उन्होंने एक ओवर में 50 रन बनाए.

49वें ओवर में की छक्कों की बारिश

पारी का 49वां ओवर उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिनर शिवा सिंह को थमा दिया गया. गायकवाड़ ने उनकी शुरुआती चार गेंदो पर लगातार छक्कों की बारिश की. वहीं, शिवा ने उन्हें पांचवी नो बॉल दे दी, जिसका कप्तान ने भरपूर फायदा उठाया. उन्होंने दोनों गेंदो पर छक्के जड़े और पूरे ओवर में 43 रन बटोर लिए.

सूर्यकुमार यादव दुनिया के बेस्ट टी20 बैटर, विलियम्सन ने बताया कैसे बॉलर्स के लिए बन गए हैं मुसीबत

टूर्नामेंट का छठा शतक किया पूरा

ऋतुराज गायकवाड़ ने इस टूर्नामेंट में पिछली आठ पारियों में यह छठा शतक जड़ा है. इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में यह उनका 13वां शतक है. वह इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. उनकी इस आक्रामक फॉर्म से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह आगामी सीजन में किस तरह से बल्लेबाजी करने वाले हैं.

Tags: Csk, IPL 2023, Rituraj Gaikwad, Vijay hazare trophy

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें