होम /न्यूज /खेल /14 चौके...4 छक्के, 55 गेंद में शतक; श्रीलंकाई दिग्गज ने कप्तानी पारी खेल छुड़ाए ब्रेट ली-वॉटसन के पसीने

14 चौके...4 छक्के, 55 गेंद में शतक; श्रीलंकाई दिग्गज ने कप्तानी पारी खेल छुड़ाए ब्रेट ली-वॉटसन के पसीने

Road Safety World Series में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के खिलाफ श्रीलंका लीजेंड्स के बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने 56 गेंद में 107 ठोके. (Road safety world series twitter)

Road Safety World Series में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के खिलाफ श्रीलंका लीजेंड्स के बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने 56 गेंद में 107 ठोके. (Road safety world series twitter)

Road Safety World Series के दूसरे सीजन का तीसरे मैच में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज तिलरत्ने दिलशान ने श्रीलंका ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

हाइलाइट्स

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: तिलरत्ने दिलशान ने 55 गेंद में शतक ठोका
ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के खिलाफ श्रीलंका ने 20 ओवर में 218 रन बनाए

नई दिल्ली. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का दूसरा सीजन शुरू हो चुका है. पहले दौर में मुकाबले कानपुर में खेले जा रहे हैं. दो मैच हो चुके हैं और तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में श्रीलंका लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और तिलरत्ने दिलशान और दिलशान मुनावीरा की सलामी जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटी और 20 ओवर में ही 219 रन ठोक डाले. वो भी सिर्फ एक विकेट खोकर. श्रीलंका का पहला विकेट 208 रनके स्कोर पर गिरा और यह श्रीलंका की पारी का 19वां ओवर था. इसेक बाद श्रीलंका को कोई विकेट ही नहीं गिरा.

श्रीलंका के दोनों ही सलामी बल्लेबाजों मुनावीरा और दिलशान ने पहले ही ओवर से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की पिटाई शुरू कर दी. ब्रेट ली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर फेंका और दूसरी ही गेंद पर दिलशान मुनावीरा ने चौका जड़ दिया. श्रीलंका के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने इसके बाद के अगले 6 ओवर में कम से कम एक चौका जरूर लगाया. पहले 10 ओवर में श्रीलंका लीजेंड्स ने 80 रन ठोक डाले. 11वें ओवर से तिलरत्ने दिलशान और मुनावीरा ने खेलने का अंदाज पूरी तरह बदल दिया.

यह ओवर स्पिनर जेसन क्रेजा ने फेंका. उनके इस ओवर में मुनावीरा और दिलशान की जोड़ी ने 2 चौके और 2 छक्के उड़ाए. इसी ओवर में दिलशान मुनावीरा के 50 रन पूरे हुए और अगले ओवर में तिलरत्ने दिलशान की फिफ्टी पूरी हो गई.

दिलशान का दोहरा प्रहार
अपने अर्धशतक पूरे करने के बाद इन दोनों ही बल्लेबाजों ने किसी ऑस्ट्रेलिय़ाई गेंदबाज को नहीं बख्शा और चौके-छक्कों की बरसात कर डाली. आखिरी 8 ओवर में श्रीलंकाई ओपनर्स ने 101 रन ठोक डाले. तिलकरत्ने दिलशान ने श्रीलंका की पारी के 19वें ओवर में ब्रेट ली की गेंद पर चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया. इसके लिए उन्होंने सिर्फ 55 गेंद खेली. इसी ओवर में दिलशान 56 गेंद में 107 रन की कप्तानी पारी खेलकर क्लीन बोल्ड हो गए. दिलशान ने 14 चौके और 4 छक्के उड़ाए. उन्होंने 191 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

Road Safety World Series: सचिन तेंदुलकर पहले मैच में नहीं खेल सके बड़ी पारी, जड़े 2 चौके

VIDEO: हारिस रउफ की गेंद की हवा तक नहीं लगी, चारों खाने चित हुआ श्रीलंकाई बल्लेबाज

मुनावीरा 63 गेंद में 95 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के उड़ाए. इस तरह श्रीलंका लीजेंड्स ने 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 218 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. श्रीलंका की पारी में कुल 24 चौके और 6 छक्के लगे. यानी बाउंड्री से ही श्रीलंका ने 142 रन बना डाले.

Tags: Brett lee, Road Safety world series, Shane Watson

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें