दिनेश कार्तिक ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह सुनील गावस्कर के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. (Twitter)
नई दिल्ली. टीम इंडिया से बाहर चल रहे दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आजकल कमेंट्री में हाथ आजमा रहे हैं. उन्होंने महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के साथ एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह विंबलडन (Wimbledon 2021) स्टेडियम में बाहर नजर आ रहे हैं. इस पर सुनील गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर (Rohan Gavaskar) ने भी कमेंट किया. उन्होंने टीम इंडिया की प्लेइंग-XI में कार्तिक पर उनकी जगह लेने की बात कही.
सुनील गावस्कर और कार्तिक इन दिनों कमेंट्री के लिए इंग्लैंड में हैं. दोनों ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के दौरान कमेंट्री की थी. कार्तिक ने श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच मैचों में भी कमेंट्री की. इसी दौरान कार्तिक और गावस्कर विंबलडन का मैच देखने पहुंचे. कार्तिक ने गावस्कर के साथ एक तस्वीर शेयर की जिसे ट्विटर पर अपलोड किया.
इसे भी पढ़ें, धोनी और भारत को दो इंच की दूरी पड़ी थी भारी, आज भी माही खुद को कोसते हैं!
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Dinesh karthik, Sunil gavaskar, Wimbledon 2021