होम /न्यूज /खेल /शार्दुल ठाकुर को दी घर में पनाह.. रोहित शर्मा से नहीं ली फीस; कुछ इस तरह कोच ने बनाया था दोनों खिलाड़ियों का करियर

शार्दुल ठाकुर को दी घर में पनाह.. रोहित शर्मा से नहीं ली फीस; कुछ इस तरह कोच ने बनाया था दोनों खिलाड़ियों का करियर

शार्दुल और रोहित शर्मा का करियर दिनेश लाड ने बनाया था. (Rohit Sharma Twitter)

शार्दुल और रोहित शर्मा का करियर दिनेश लाड ने बनाया था. (Rohit Sharma Twitter)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) बेशक भारत के बड़े क्रिकेटरों की गिनती में गिने जाते हैं. ल ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कोच दिनेश लाड ने की थी रोहित और शार्दुल की मदद.
द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित हैं दिनेश लाड.

नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के क्रिकेट का सफर आसान नहीं रहा है. दोनों ने ही अपने युवा दिनों में काफी पापड़ बेले हैं. हालांकि, उनकी इस सफलता के पीछे कोई और नहीं बल्कि एक क्रिकेट कोच दिनेश लाड हैं. दिनेश लाड ने बचपन के दिनों में रोहित और शार्दुल की काफी मदद की थी. उन्होंने अपनी कोचिंग से भारतीय क्रिकेट में काफी योगदान दिया.

भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा आज जो भी हैं वो दिनेश लाड की देन है. दरअसल, रोहित शर्मा जिस स्कूल में पढ़ते थे. वहां क्रिकेट की कोचिंग लेने के लिए 300 रुपए की फीस देनी पड़ती थी. रोहित के परिवार के लिए इतनी फीस दे पाना काफी मुश्किल था. दिनेश लाड को जब यह बात पता चली तो उन्होंने रोहित की पूरी फीस ही माफ करवा दी.

टेस्ट करियर में 34 शतक जड़ने वाले बैटर के नाम है शर्मनाक रिकॉर्ड! कोई खिलाड़ी नहीं करना चाहेगा अपने नाम

शार्दुल ठाकुर को दी थी घर में पनाह
शार्दुल ठाकुर कोचिंग के लिए लगभग 6 घंटे तक ट्रेन में सफर करते थे. ठाकुर का ज्यादा समय बर्बाद न हो. ऐसे में दिनेश ने शार्दुल को अपने घर में ही रहने की जगह दे दी. इतना करने के बावजूद भी लाड को कभी यह कहते हुए नहीं सुना गया कि उन्होंने इन दोनों खिलाड़ियों का करियर बनाया.

चेतन शर्मा की उल्टी गिनती शुरू! स्टिंग ऑपरेशन पर भड़का दिग्गज, कहा- ‘MS Dhoni को चीफ सेलेक्टर बनाओ’

द्रोणाचार्य अवॉर्ड से हैं सम्मानित
दिनेश लाड को क्रिकेट में कोच के तौर पर योगदान देने के लिए हाल में ही भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में उन्हें द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया था.

Tags: Rohit sharma, Shardul thakur, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें