रोहित शर्मा के नाम टी20 में सबसे ज्यादा रन है.
कटक: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit sharma) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ कटक वनडे (Cuttack ODI) में 9 रन बनाते ही सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) का 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. तीसरे वनडे में जेसन होल्डर की गेंद पर छक्का लगाते ही उन्होंने श्रीलंका के जयसूर्या के एक साल में ओपनर के तौर पर बनाए 2387 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने 1997 में यह कमाल किया था. पिछले 22 साल में किसी सलामी बल्लेबाज ने एक साल में इतने रन नहीं बनाए थे. रोहित के नाम कटक वनडे से पहले 2379 रन थे. कटक वनडे में रोहित ने चौके के साथ अपना खाता खोला.
उन्होंने शेल्डन कोटरेल के पहले ओवर को संभलकर खेला और कोई रन नहीं बनाया. लेकिन इसके बाद उनके दूसर ओवर की पहली गेंद पर 4 लगाया. दो गेंद बार फिर से रोहित ने बाउंड्री बटोरी. जेसन होल्डर की गेंद पर छक्का लगाकर उन्होंने जयसूर्या के 2387 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, India vs west indies, Indian Cricket Team, Rohit sharma, Sanath Jayasuriya, Sports news
गिरती आबादी से चिंता में आया ये देश, बच्चे पैदा करने के लिए सरकार देगी पैसा, कपल को मिलेगी ज्यादा छुट्टी
5 हरे रंग के जूस गर्मी में रखेंगे हेल्दी और फिट, पोषक तत्वों का हैं खज़ाना, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर
OnePlus ने पहले से और सस्ता किया अपना ये प्रीमियम स्मार्टफोन, ग्राहक धड़ाधड़ कर रहे हैं ऑर्डर!